Indian Railways: काम की खबर, मुंबई और हैदराबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों को MP के इन खास स्टेशनों पर मिला स्टॉपेजं


नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने जयपुर से बांद्रा टर्मिनस और हैदराबाद के लिए संचालित होने वाली दो जोड़ी ट्रेनों (Trains) को मध्य प्रदेश के 2 खास स्टेशनों मंदसौर और नीमच स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों को दोनों स्टेशनों पर ठहराव दिए जाने से यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिल सकेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर व हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेनों काे मंदसौर व नीमच स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है जोकि निम्नानुसार रहेगा:-

1. ट्रेन संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 11.05.22 से नीमच स्टेशन पर 14.49 बजे आगमन कर 14.51 बजे प्रस्थान कर, मंदसौर स्टेशन पर 15.29 बजे आगमन कर 15.31 बजे प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 12.05.22 से मंदसौर स्टेशन पर 21.33 बजे आगमन कर 21.35 बजे प्रस्थान कर एवं नीमच स्टेशन पर 22.25 बजे आगमन कर 22.27 बजे प्रस्थान करेगी.

Indian Railways RRB NTPC Exams: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, द‍िल्‍ली-जोधपुर के ल‍िए रेलवे चला रहा परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें

2. ट्रेन संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल दिनांक 06.05.22 से मंदसौर स्टेशन पर 20.23 बजे आगमन कर 20.25 बजे प्रस्थान कर नीमच स्टेशन पर 21.16 बजे आगमन कर 21.18 बजे प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.22 से नीमच स्टेशन पर 21.48 बजे आगमन कर 21.50 बजे प्रस्थान कर मंदसौर स्टेशन पर 22.32 बजे आगमन कर 22.34 बजे प्रस्थान करेगी.

रेलवे के मुताबिक इन सभी ट्रेनों के अन्य स्टेशनों पर ठहराव एवं संचालन समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह सभी पूर्ववत् ही रहेंगे.

चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल सवारी ट्रेन टाइमिंग में बदलाव
रेलवे द्वारा चूरू-सीकर स्पेशल सवारी ट्रेन के संचालन समय में भी दिनांक 10.05.22 से परिवर्तन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 04860, चूरू-सीकर स्पेशल सवारी ट्रेन दिनांक 10.05.22 से चूरू से अपने पूर्व समय 08.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 06.55 बजे प्रस्थान कर पूर्व समय 10.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 09.00 बजे सीकर पहुंचेगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Railway News

image Source

Enable Notifications OK No thanks