Indian Railways: अमृतसर का सफर करना होगा और आसान, कल से चलेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, तुरंत बुक करें टिकट


नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से गर्मियों की छुट्टियों में साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) का संचालन करने का फैसला किया है. ग्रीष्मकाल के दौरान ट्रेनों (Trains) में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन कुल 11 फेरे लगाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05005 गोरखपुर-अमृतसर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से तथा 05006 अमृतसर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से चलाई जाएगी. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें: Indian Railways : काम की खबर, गर्मियों की छुट्टियों में जम्मूतवी के लिए चलेगी वीकली गरीब रथ स्पेशल, जानें सबकुछ 

05005 गोरखपुर-अमृतसर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 14.40 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से  17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला छावनी से 05.20 बजे, लुधियाना से 07.05 बजे, जलन्धर सिटी से 08.10 बजे तथा व्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05006 अमृतसर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर व्यास से 13.17 बजे, जलन्धर सिटी से 13.58 बजे, लुधियाना से 15.05 बजे, अम्बाला छावनी से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर से 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे तथा खलीलाबाद से 07.50 बजे छूटकर गोरखपुर 08.50 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.

Tags: Indian Railways, Irctc, North east railway, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks