Indian Railways : काम की खबर, गर्मियों की छुट्टियों में जम्मूतवी के लिए चलेगी वीकली गरीब रथ स्पेशल, जानें सबकुछ


नई दिल्ली. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) की ओर से एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी-उदयपुरसिटी के लिए संचालित की जाएगी. यह ट्रेन वाया अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी, हिसार एवं लुधियाना संचालित होगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! छुट्टियों में अयोध्या जाने का बना रहे प्‍लान तो इस समर स्‍पेशल ट्रेन में तुरंत बुक करा लें ट‍िकट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल (12 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.

ट्रेन संख्या 04982 जम्मूतवी-उदयपुरसिटी साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.04.22 से 30.06.22 तक (12 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रत्येक गुरूवार 05.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार 07.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04981, उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीबरथ स्पेशल (12 ट्रिप) रेलसेवा दिनांक 15.04.22 से 01.07.22 तक उदयपुरसिटी से प्रत्येक शुक्रवार 14.05 बजे रवाना होकर शनिवार 15.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

यह ट्रेन मार्ग में पठानकोट कैन्ट, जालंधर कैन्ट, लुधियाना, धुरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाडी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया एवं मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks