Indian Railways: यूपी-MP और गुजरात के इन खास शहरों के ल‍िए चलेगी समर स्‍पेशल ट्रेन, चेक करें पूरा शेड्यूल


नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे (Indian Railways) ने गर्मियों की छुट्टियों में बनारस के लिए सुपरफास्‍ट समर वीकली स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाने का निर्णय लिया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railways) की ओर से इस ट्रेन को उधना (गुजरात) और बनारस (उत्‍तर प्रदेश) के बीच संचाल‍ित क‍िया जाएगा ज‍िसकी शुरूआत उधना से 26 अप्रैल को होगी. इस ट्रेन (Train) के संचालन से उन रेलयात्रियों को बड़ा फायदा होगा जोक‍ि उत्‍तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश और गुजरात के बीच सफर करना चाहते हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए 09013/09014 उधना-बनारस-उधना सुपरफास्‍ट समर वीकली स्पेशल ट्रेन का संचलन 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2022 दिन मंगलवार को उधना से तथा 27 अप्रैल एवं 04 मई, 2022 दिन बुधवार को बनारस से 02 फेरों के लिए किया जाएगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलयात्र‍ियों के ल‍िए अच्‍छी खबर, बनारस-मुंबई के बीच रेलवे चलाएगा समर वीकली स्‍पेशल ट्रेन, फटाफट चेक करें टाइमटेबल

09013 उधना-बनारस सुपरफास्ट समर वीकली स्‍पेशल ट्रेन 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2022 दिन मंगलवार को उधना से 07.25 बजे प्रस्थान कर वडोदरा से 09.16 बजे, रतलाम से 13.05 बजे, नागदा से 13.52 बजे, उज्जैन से 15.15 बजे, मक्सी से 16.35 बजे, शाजापुर से 16.57 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 18.04 बजे, रूठियायी से 19.10 बजे, गुना से 20.10 बजे, षिवपुरी से 22.20 बजे, दूसरे दिन ग्वालियर से 01.10 बजे, मालनपुर से 01.32 बजे, सोनी से 02.02 बजे, भिन्ड से 02.32 बजे, इटावा से 03.40 बजे, गोविन्दपुरी से 05.30 बजे, फतेहपुर से 06.30 बजे, प्रयागराज से 08.40 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 09.42 बजे छूटकर बनारस 10.50 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 09014 बनारस-उधना सुपरफास्ट समर वीकली स्‍पेशल ट्रेन 27 अप्रैल एवं 04 मई, 2022 दिन बुधवार को बनारस से 18.10 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर से 19.10 बजे, प्रयागराज से 20.25 बजे, फतेहपुर से 11.40 बजे, गोविन्दपुरी से 22.45 बजे, दूसरे दिन इटावा से 01.02 बजे, भिन्ड से 01.42 बजे, सोनी से 02.07 बजे, मालनपुर से 02.37 बजे, ग्वालियर से 04.10 बजे, श‍िवपुरी से 06.12 बजे, गुना से 08.00 बजे, रूठियायी से 08.27 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 09.22 बजे, शाजापुर से 10.32 बजे, मक्सी से 11.42 बजे, उज्जैन से 12.40 बजे, नागदा से 13.50 बजे, रतलाम से 14.40 बजे तथा वड़ोदरा से 18.08 बजे छूटकर उधना 20.10 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

Tags: Indian Railways, Irctc, North east railway, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks