‘6GB RAM’ वाला इंडिया का सबसे सस्ता मोबाइल, कीमत सिर्फ 8099 रुपये


6GB RAM Smartphone under 10000: कम बजट में चाहिए आपको भी ज्यादा रैम वाला स्मार्टफोन लेकिन ऐसा मोबाइल नहीं मिल रहा जो 6 जीबी तक रैम सपोर्ट ऑफर करे। तो हम आज आप लोगों को इस लेख के जरिए मार्केट में उपलब्ध कुछ ऐसे ही मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 6 जीबी रैम के साथ मिल जाएंगे। इस लिस्ट में Tecno से लेकर Micromax ब्रांड के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Tecno Spark 8C Price in India
इस Tecno Mobile फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,099 रुपये है। लेकिन इस Budget Smartphone को ग्राहक और भी सस्ते में खरीद सकते हैं, आइए बताते हैं कैसे।

आप सोच रहे होंगे कि इस फोन में तो केवल 3 जीबी रैम ही मौजूद है तो इस फोन को 6 जीबी रैम वाली लिस्ट में जगह कैसे मिली तो बता दें कि 10 हजार से कम कीमत में ये इकलौता फोन है जो 3 जीबी की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी देता है तो फोन में 3 जीबी रैम के साथ 3 जीबी एडिशनल रैम मिल जाती है।

tecno spark 8c

6GB RAM Mobile under 10000: देखें डीटेल्स (फोटो- अमेजन)

Amazon Offers on Mobile
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन से भुगतान पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) का फायदा मिलेगा, इसका मतलब ये हुआ है कि इस फोन पर आप 809 रुपये बचा सकते हैं। 809 रुपये कार्ड डिस्काउंट पर बचाने के बाद ये Tecno Smartphone आपको 7290 रुपये में मिल जाएगा।

Tecno Spark 8C Specifications
डिस्प्ले: फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है।

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर यूनिसॉक टी7606 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में डुअल एलईडी फ्लैश है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है।

कनेक्टिविटी: फोन में एफएम रेडियो, वाई-फाई, 4जी एलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

Mircomax in 2B Price in India

इस माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है।

Mircomax in 2B Specifications
इस Micromax Mobile में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ यूनिसॉक टी610 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks