कोरोना और फिर लॉकडाउन के बावजूद 2020-21 में 4.2 फीसदी रही भारत की बेरोजगारी दर


नई दिल्ली. लगता है कोरोना महामारी और उसके बाद देशभर में लगे लॉकडाउन का भारत की जॉब मार्केट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2020-21 (जुलाई-जून) में बेरोजगारी दर गिरकर 4.2 प्रतिशत हो गई.

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) द्वारा 14 जून को जारी 2020-21 (जुलाई-जून) के लिए पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के अनुसार, श्रम बल भागीदारी दर (लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट) बढ़कर 41.6 फीसदी हो गया, जबकि भारत की बेरोजगारी दर कम हुई. 2019-20 (जुलाई-जून) में बेरोजगारी दर 4.8 प्रतिशत और लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट 40.1 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें – डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, रोजाना 1850 युवाओं को जॉब

बेरोजगारी दर में गिरावट और लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट में वृद्धि आश्चर्यजनक
मनीकंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, जुलाई 2020 से शुरू होने वाले 12 महीनों में बेरोजगारी दर में गिरावट और लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट में वृद्धि आश्चर्यजनक है, क्योंकि इस अवधि के पहले 3 महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था तकनीकी रूप से मंदी में प्रवेश कर चुकी थी.

Note – खबर अपडेट हो रही है.

Tags: Unemployment in India, Unemployment Rate

image Source

Enable Notifications OK No thanks