Indusind Bank Legend Credit Card: वीकेंड में खर्च करने पर मिलेगा दोगुना रिवॉर्ड प्वाइंट्स, जानिए कार्ड के और फीचर्स


नई दिल्ली. अगर आप वीकेंड पर फैमिली या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हैं और क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं तो आपके लिए इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड (Indusind Bank Legend Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. फिलहाल इसे वीजा (Visa) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा कार्ड स्वीकार करते हैं.

कार्ड के फीचर्स-
>> वीक डेज (सोमवार से शुक्रवार तक) में प्रति 100 रुपये खर्च करने पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है.
>> वीकेंड (शनिवार और रविवार) पर प्रति 100 रुपये खर्च करने पर 2 रिवार्ड प्वाइंट्स दिए जाते हैं.
>> कार्डधारकों को वेलकम बेनिफिट के रूप में देशभर में ओबेरॉय होटल (Oberoi Hotel) में कॉम्प्लिमेंट्री स्टे का मौका मिलता है. इसके अलावा कई ब्रांड के डिस्काउंट वाउचर मिलते हैं.
>> BookMyShow के जरिए एक मूवी टिकट खरीदने पर एक मूवी टिकट मुफ्त पाएं. आप एक महीने में अधिकतम 3 फ्री टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
>> पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से 4 हजार रुपये की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. बता दें कि कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.
>> इस कार्ड के जरिए फ्यूल ट्रांजैक्शन पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलता.
>> इस कार्ड के जरिए मेडिकल, ऑटोमोबाइल और टेलीकॉम ट्रांजैक्शन करने पर वीकेंड में भी प्रति 100 रुपये खर्च करने पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है. इसके अलावा यूटिलिटी बिल पेमेंट, इंश्योरेंस प्रीमियम, सरकारी सेवा, रेंटल पेमेंट आदि कुछ कैटेगरी में प्रति 100 रुपये खर्च करने पर वीक डेज और वीकेंड में 0.70 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है.
>> इस कार्ड में फ्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप, ऑटो असिस्ट सर्विस, लॉउंज एक्सेस, कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ गेम्स आदि की भी सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ें- CRED ऐप पर आया मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट्स का फीचर, पाएं एक लाख रुपये तक का कैशबैक

बोनस रिवॉर्ड
इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड के जरिए एक साल के भीतर 6 लाख या उससे अधिक रुपये खर्च करने पर 4,000 बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं.

कार्ड के चार्जेज
पैसाबाजार के मुताबिक, इस कार्ड की जॉइनिंग फी 9,999 रुपये है. हालांकि कार्ड की एनुअल फी जीरो है.

Tags: Cashback Offers, Credit card

image Source

Enable Notifications OK No thanks