Infinix X3 Smart TVs लॉन्च, ग्राहकों की हुई मौज, अब 20 हजार से कम में मिलेगा 43 इंच मॉडल


Infinix X3 Smart TV को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, नया Android TV दो डिस्प्ले साइज 32 इंच और 43 इंच में उतारा गया है। ग्राहकों को टीवी मॉडल्स में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट और एंटी ब्लू रै प्रोटेक्शन मिलता है। आइए आपको इस लेटेस्ट Infinix TV मॉडल की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं।

Infinix X3 smart TV specifications
32 इंच मॉडल एचडी रेडी टीवी है जिसका रिजॉल्यूशन 1336×768 पिक्सल है तो वहीं 43 इंच मॉडल फुल-एचडी मॉडल है जो 1920×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ उतारा गया है। टीवी एंटी ब्लू रै टेक्नोलॉजी से लैस है जो हार्ड ब्लू लाइट को हटाने का काम करेगा और ये टीवी मॉडल 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।

बता दें कि टीवी एचडीआर10 कंटेंट सपोर्ट करता है और इसमें क्वाड कोर Realtek RTD2841 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। 32 इंच वाले मॉडल में 2 बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जो कुल 20 वॉट का आउटपुट तो वहीं 43 इंच वाले मॉडल में 2 बॉक्स स्पीकर्स और 2 ट्वीटर्स हैं जो कुल 36 वॉट का साउंड आउटपुट देते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई, दो यूएसबी, एक एथरनेट पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। टीवी एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और टीवी में ग्राहकों को Netflix के अलावा Amazon Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा।

Infinix X3 smart TV price in India
इस लेटेस्ट Infinix Smart Tv के 32 इंच मॉडल की कीमत 11,999 रुपये तो वहीं 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है। दोनों ही मॉडल्स की प्री-बुकिंग Flipkart पर 12 मार्च से 16 मार्च तक की जा सकेगी। कंपनी ग्राहकों के लिए एक बढ़िया प्री-बुकिंग ऑफर भी लेकर आई है, प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Infinix Snokor (iRocker) TWS Earbuds जिनकी कीमत 1499 रुपये है मात्र 1 रुपये में मिल जाएंगे। बता दें कि ये ईयरबड्स फ्लिपकार्ट पर अभी 1017 रुपये में मिलते हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks