Investment Tips: 10,000 रुपये का निवेश 3 साल में हो गया 5 लाख, जानें क्या है प्लान


Mutual Fund SIP Investment Tips: अगर आप निवेश की शुरूआत कर रहे हैं तो म्यूचुअल फंड ही बेस्ट है. म्यूचुअल फंड में भी निवेश के अलग-अलग ऑप्शन होते हैं. इन्हीं में से एक है- डिविडेंड यील्ड फंड (Dividend Yield Fund). म्यूचुअल फंड डिविडेंड यील्ड प्लान उन निवेशकों के लिए अच्छा रहता है, जिन्हें अर्थव्यवस्था और बाजारों की अच्छी जानकारी होती है.

म्यूचुअल फंड डिविडेंड यील्ड प्लान उन निवेशकों के लिए भी अच्छा होता है, जो कम समय में ज्यादा रिटर्न के लिए जोखिम लेने के लिए तैयार रहते हैं. बाजार में ऐसे कई डिविडेंट यील्ड प्लान हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में शानदार रिटर्न दिया है.

आईडीबीआई डिविडेंड यील्ड
आईडीबीआई डिविडेंड यील्ड फंड (IDBI Dividend Yield Fund) डायरेक्ट प्लान ग्रोथ प्लान एक ऐसा म्यूचुअल फंड डिविडेंड यील्ड प्लान है, जिसने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों (एकमुश्त जमाकर्ताओं और एसआईपी निवेशकों दोनों) को भारी रिटर्न दिया है. IDBI Dividend Yield Fund ने एकमुश्त और एसआईपी, दोनों ही निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें-  Business Idea: यूनानी दवाओं में इस्तेमाल होने वाले इस फूल की करें खेती, होगी लाखों रुपये की कमाई

आईडीबीआई डिविडेंड यील्ड फंड – डायरेक्ट प्लान ने पिछले एक साल में अपने एसआईपी निवेशकों को 12.90 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि इस अवधि में दिया गया पूर्ण रिटर्न लगभग 6.85 फीसदी है. इसी तरह, पिछले दो वर्षों में इस योजना ने 26.35 प्रतिशत सालाना रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में कुल रिटर्न लगभग 28.70 प्रतिशत है. पिछले 3 वर्षों में, इस योजना ने अपने एसआईपी निवेशकों को 25 प्रतिशत से अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है जबकि पूर्ण रिटर्न लगभग 43.90 प्रतिशत है.

म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर (Mutual fund SIP calculator)
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस म्यूचुअल फंड प्लान में 10,000 रुपये का एसआईपी (SIP) शुरू किया होता, तो उसका 10,000 रुपये मासिक का सिप आज बढ़कर 1.27 लाख रुपये हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस योजना में 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू की होती, तो उसका फंड बढ़कर 3.09 लाख रुपये हो जाता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने आईडीबीआई डिविडेंड यील्ड फंड – डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ प्लान में 10,000 मासिक एसआईपी शुरू किया है, तो उसका 10,000 मासिक म्यूचुअल फंड एसआईपी आज बढ़कर 5.13 लाख हो गया होता.

आईडीबीआई डिविडेंड यील्ड फंड – डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ प्लान का भारतीय इक्विटी में 98.53 फीसदी निवेश है, जिसमें से 63.04 फीसदी लार्ज-कैप शेयरों (large cap stocks) में, 18.41 फीसदी मिड-कैप शेयरों (mid cap stocks) में और 17.08 फीसदी निवेश स्मॉल-कैप में है.

(डिस्क्लेमर: यहां उपलब्ध जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. hindi.news18.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Tags: Business news, Investment tips, Mutual fund, Systematic Investment Plan (SIP)

image Source

Enable Notifications OK No thanks