Investment Tips: पिछले वित्त वर्ष में ये मिडकैप म्यूचुअल फंड रहे विनर, जानिए कितना मिला रिटर्न ?


Investment Tips: पिछले वित्त वर्ष से निकल कर हम नए वित्त वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं. साथ ही बहुत सारे नियम कानून बदल चुके हैं. नए वित्त वर्ष में नए सिरे से इंवेस्टमेंट प्लानिंग बनानी पड़ेगी. इसके लिए पहले ये जानना जरूरी है कि पिछले साल कौन से इंवेस्टमेंट माध्यम ने सबसे बढ़िया रिटर्न दिया. पिछले कुछ सालों से म्यूचुअल फंड अच्छा रिटर्न दे रहे हैं.

वित्त वर्ष 2021-2022 में मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीमों में 36,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का फ्लो आता दिखा है. इसी समय जब पिछले साल के मजबूत रैली के बाद मिडकैप फंड स्थिर और मजबूत रहे, इनमें निवेशकों ने 22,000 करोड़ रूपए की मुनाफा वसूली भी की.

यह भी पढ़ें- विजय केडिया के पोर्टफोलियो के इस स्टॉक में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट, क्या आपके पास भी है ये शेयर ?

आइए यहां देखते हैं कि पिछले साल किन फंड्से ने अच्छा प्रदर्शन किया.

Quant Mid Cap Fund: क्वांटम मिडकैप फंड ने वित्त वर्ष 2021-2022 में 43 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड की एयूएम 337 करोड़ रुपए है. Quant Mid Cap Fund रूल बेस्ड इंवेस्टमेंट रणनीति अपनाती है.

Motilal Oswal Mid Cap 30 Fund: ये फंड फोकस्ड इन्वेस्टिंग की रणनीति अपनाता है. इसके तहत फंड मैनेजर कुछ चुनिंदा शेयरों में हाई कनविक्शन कॉल लेता. किसी खास समय बिंदु पर फंड 30 शेयरों से ज्यादा शेयरों पर दांव नहीं लगाता. वित्त वर्ष 2021-22 में इस फंड ने 34.9 फीसदी रिटर्न दिया है.

PGIM India Midcap Opportunities: वित्त वर्ष 2021-22 में इस फंड ने 33 फीसदी रिटर्न दिया है. फंड की एयूएम 4766 करोड़ रुपए है.

Aditya Birla Sun Life Midcap Fund: वित्त वर्ष 2021-22 में इस फंड ने 29.5 फीसदी रिटर्न दिया है. फंड की एयूएम 3,362 करोड़ रुपए है.

Nippon India Growth Fund: इस फंड का मैनेजमेंट निप्पन इंडिया के मनीष गुनवानी के हाथ में है. वित्त वर्ष 2021-22 में इस फंड ने 27.6 फीसदी रिटर्न दिया है. फंड की एयूएम 11,800 करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर देगा बढि़या मुनाफा! जानिए ऐसा क्‍यों कह रहे हैं एनालिस्‍ट

Mirae Mutual Fund – वित्त वर्ष 2021-22 में इस फंड ने 25.6 फीसदी रिटर्न दिया है.

Mahindra Manulife Mutual Fund – वित्त वर्ष 2021-22 में इस फंड ने 25.4 फीसदी रिटर्न दिया है.

Union Midcap Fund – वित्त वर्ष 2021-22 में इस फंड ने 24.7 फीसदी रिटर्न दिया है.

Edelweiss Mid Cap Fund – वित्त वर्ष 2021-22 में इस फंड ने 23.3 फीसदी रिटर्न दिया है. फंड की एयूएम 1,880 करोड़ रुपए है.

Tags: Mutual fund, Mutual fund investors, Returns of mutual fund SIPs, SIP, Systematic Investment Plan (SIP)

image Source

Enable Notifications OK No thanks