IPL 2022 Awards: उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर, किस खिलाड़ी ने जीते कौन से अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट


नई दिल्ली. अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को आईपीएल 2022 का इमर्जिंग प्लेयर चुना गया है. उमरान ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 15वें एडिशन में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. उमरान ने इस सीजन 14 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए. वह सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे. 22 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान की टीम हैदराबाद प्लेऑफ में बेशक नहीं पहुंच सकी लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी तेज गति की गेंदबाजी से सबको दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया.

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को कुछ 6 अवॉर्ड मिले, जिन्होंने इस टूर्नाटमेंट में सर्वाधिक 863 रन बनाए. बटलर के लिए यह सीजन सपने की तरह रहा. इस अनुभवी बल्लेबाज की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रही. हालांकि फाइनल में राजस्थान को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली. गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: चैंपियन बना गुजरात लेकिन ऑरेंज और पर्पल कैप पर ‘राजस्थानियों’ ने जमाया कब्जा

IPL Final GT vs RR Highlights: गुजरात टाइटंस ने स्टाइल से जीती ट्रॉफी, डेब्यू सीजन में पंड्या सेना का धमाल

आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों को मिले अवॉर्ड इस प्रकार हैं: –

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: उमरान मलिक (10 लाख )
मोस्ट सिक्सेस ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख )
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन : दिनेश कार्तिक (10 लाख, टाटा पंच )
गेम चेंजर अवॉर्ड : जोस बटलर (10 लाख)
फेयर प्ले अवॉर्ड : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन: जोस बटलर (10 लाख)
फास्टेस्ट बॉल ऑफ द सीजन : लॉकी फर्ग्यूसन (157.3KPH)
मोस्ट 4 ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख)
पर्पल कैप : युजवेंद्र चहल (27 विकेट, 10 लाख)
ऑरेंज कैप : जोस बटलर (863 रन, 10 लाख)
कैच ऑफ द सीजन : एविन लुईस (10 लाख)
मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख)

जोस बटलर ने इस सीजन कुल 4 सेंचुरी लगाई. इस दौरान उन्होंने आईपीएल के किसी एक सीजन में विराट कोहली के सर्वाधिक चार शतकों की बराबरी भी की. इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में कुल 83 चौके और 45 छक्के लगाए. किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बटलर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रहे. इस धाकड़ ओपनर ने अकेले अपने दम पर राजस्थान को फाइनल तक का सफर तय कराने में अहम रोल अदा किया.

Tags: IPL, IPL 2022, Jos Buttler, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad, Umran Malik

image Source

Enable Notifications OK No thanks