IPL 2022 Final: जोस बटलर ने सिर्फ प्लेऑफ में बना दिए 200 रन, आईपीएल इतिहास का बेस्ट प्रदर्शन


अहमदाबाद. जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टी20 लीग के इतिहास में प्लेऑफ के एक सीजन में 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. फाइनल में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 16 गेंद पर 22 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर आउट हुए. कप्तान संजू सैमसन 11 गेंद पर 14 रन बनाकर पंड्या की गेंद पर आउट हुए. बटलर 34 और देवदत्त पडिक्कल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले मौजूदा सीजन में 2 बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं और दोनों ही बार गुजरात को जीत मिली है.

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर ने क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 89 रन बनाए थे. हालांकि इस मैच में टीम को हार मिली थी. फिर क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हाेंने नाबाद 106 रन बनाकर टीम को फाइनल का टिकट दिलाया था. यानी नॉकआउट के 2 ही मैच में 195 रन बना लिए थे. अभी वे 34 रन पर खेल रहे हैं. यानी उनके 200 से अधिक रन हो गए हैं. यह टी20 लीग का 15वां सीजन है और पहली बार किसी बल्लेबाज ने यह इतिहास रचा है. वे एक सीजन में सबसे अधिक 4 शतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड तक पहले ही पहुंच चुके हैं.

वॉर्नर के 2 रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

जोस बटलर ने 25 रन की पारी में डेविड वॉनर्र के 2 बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. बटलर से पहले एक सीजन में प्लेऑफ में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वॉर्नर के नाम था. उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 190 रन बनाए थे. तब टीम चैंपियन भी बनी थी. बटलर के मौजूदा सीजन में 850 रन भी हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. कोहली ने 2016 में 973 रन बनाए थे. वहीं वॉर्नर 2016 में 848 रन के साथ दूसरे नंबर पर थे.

IPL 2022 Final: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर भी कर दी बड़ी गलती! हार्दिक पंड्या हारकर भी खुश

IPL 2022 Final: युजवेंद्र चहल ने फाइनल से पहले कहा- इस खिलाड़ी को आउट किया तो कप हमारा

जोस बटलर को मौजूदा सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रीटेन किया था. उन्होंने टीम के इस फैसले को साबित किया है. वे अब तक 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. मौजूदा सीजन में अन्य कोई बल्लेबाज 650 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक रन बनाए हैं.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Jos Buttler, Rajasthan Royals, Sanju Samson

image Source

Enable Notifications OK No thanks