IPL 2022 Final: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर भी कर दी बड़ी गलती! हार्दिक पंड्या हारकर भी खुश


अहमदाबाद. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल शुरू हो चुका है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि इस पिच पर पहले भी मैच खेला चुका है. यानी पिच धीमी हो सकती है. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वे पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. यानी वे टॉस हारकर भी खुश हैं. टीम ने अल्जारी जोसेफ की जगह तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को मौका दिया है. इससे पहले मौजूदा सीजन में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुईं और दोनों बार गुजरात को जीत मिली है. ऐसे में टीम अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी. टीम पहली बार टी20 लीग में उतर रही है और अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है.

आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात करें, तो गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद शानदार रहा है. टीम ने 8 में से 7 मुकाबले जीते हैं. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 में सिर्फ 4 मुकाबलों में उसू जीत मिली है. इसी कारण पंड्या टॉस हारने के बाद भी अधिक चिंतित नहीं दिखे. राजस्थान रॉयल्स ने मैच के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया है. ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर अच्छे फॉर्म में हैं. वे 4 शतक के साथ 800 से अधिक रन बना चुके हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 के बाद फाइनल में पहुंची है. टीम ने तब शेन वाॅर्न की कप्तानी में खिताब जीता था. अब सैमसन उनकी बराबरी करना चाहेंगे. गुजरात और राजस्थान टेबल में टॉप- में रहे थे.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग-XI): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय और युजवेंद्र चहल.

IPL 2022 Final: युजवेंद्र चहल ने फाइनल से पहले कहा- इस खिलाड़ी को आउट किया तो कप हमारा

IPL 2022 Final: गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर, हार्दिक पंड्या से आईपीएल फाइनल में नहीं बनते हैं रन

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग-XI): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals, Sanju Samson

image Source

Enable Notifications OK No thanks