IPL 2022: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की वानखेड़े में भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI


मुंबई. आईपीएल 2022 के 40वें मैच में आज यानी बुधवार 27 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 15वें सीजन में इन दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स की टीम शुरुआत के 2 मुकाबले हार गई थी लेकिन उसके बाद लय पकड़ी और लगातार 5 मैच जीते. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस इस सीजन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उसे हराना विपक्षी टीमों के लिए काफी मुश्किल रहा है. आइए हम आपको को दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच की संभावित प्लेइंग-XI के बारे में बताते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए लगातार पांच मैच जीते. सनराइजर्स को मैच जिताने में पूरी टीम का मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. केन विलियमसन की टीम ने 15वें सत्र में 7 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 2 हारे हैं.

शीर्ष पर गुजरात टाइटंस
दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम लगातार हावी रही है. निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हार्दिक की टीम ने टूर्नामेंट में कई शक्तिशाली टीमों को हराया है. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में 7 मैच खेले हैं जिनमें 6 जीते और एक हारा है. टेबल पॉइंट पर नजर डाली जाए तो गुजरात टाइटंस की टीम 12 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है. 11 अप्रैल को खेले गए मैच में सनराइजर्स ने टाइटंस को 8 विकेट से हराया था. यह दोनों टीमें इस सत्र में दूसरी बार आमने-सामने होंगी.

यह भी पढ़ें

शोएब अख्तर ने 100 मील की रफ्तार से फेंकी गेंद, पर आईसीसी ने मानने से किया इंकार, जानें क्यों?

रियान पराग का धमाल, जैक्स कैलिस और एडम गिलक्रिस्ट के विशिष्ट क्लब में मारी एंट्री

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्युसन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्क यानसेन, टी नटराजन और उमरान मलिक

Tags: Cricket news, Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Sunrisers Hyderabad

image Source

Enable Notifications OK No thanks