IPL 2022 LSG vs RCB Live Streaming: लखनऊ के ‘सुपर जायंट्स’ और बैंगलोर के ‘चैलेंजर्स’ में कब और कहां होगी टक्कर, यहां देखें लाइव


नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आईपीएल (IPL) के 30वें लीग मैच में मंगलार को आमने सामने होंगी. दोनों टीमों का यह सातवां मुकाबला होगा. लखनऊ और बैंगलोर को मौजूदा सीजन में अभी तक 4-4 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि एक समान दो मैच हारे हैं. बेहतर नेटरनरेट के आधार पर लखनऊ 8 अंकों के साथ दूसरे जबकि आरसीबी इतने ही अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

लखनऊ ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराया था वहीं आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर जीत का चौका लगाया था. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली बैंगलोर टीम को ग्लैन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक से बल्लेबाजी में अधिक उम्मीदें होंगी वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL का 31वां मैच कब खेला जाएगा?

    लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का 31वां मैच मंगलवार (19 अप्रैल) को खेला जाएगा.

  • लखनऊ और बैंगलोर के बीच आईपीएल का 31वां लीग मुकाबला कहां खेला जाएगा?

  • लखनऊ और बैंगलोर के बीच आईपीएल का 31वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • एलएसजी और आरसीबी के बीच आईपीएल का मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?

  • एलएसजी और आरसीबी के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण ( LSG vs RCB Live Telecast) कहां देखें?

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकते हैं.

  • लखनऊ और बैंगलोर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (LSG v RCB Live Streaming) कहां देखें?

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार (Dinsey + hotStar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को भी फॉलो कर सकते हैं.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks