IPL-2022: मुंबई इंडियंस की लगातार 3 हार, कोच शेन बॉन्ड ने बताया वापसी का तरीका


पुणे. रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में अभी तक प्रदर्शन काफी खराब रहा है. उसे लगातार 3 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी. अब टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने वापसी की उम्मीद जताई है. शेन बॉन्ड ने कहा कि बदलाव के लिए मुंबई इंडियंस टीम को अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी करनी होगी.

न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर शेन बॉन्ड ने कहा कि गेंदबाजों को प्लान के मुताबिक खेल दिखाना होगा, जिसकी शुरुआत शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच से होगी. उन्होंने कहा, ‘इसे ठीक करना काफी आसान है. अगर हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं और उसी मुताबिक गेंदबाजी करते है  तो मुझे लगता है कि आप  बदलाव देखेंगे.’

इसे भी देखें, ‘तुम फरारी हो, सीधे छठे गियर में नहीं चलोगे..’ 4 करोड़ी कार्तिक त्यागी को डेल स्टेन ने दी सलाह

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा है, हम कुछ मौकों पर अपनी योजना में सफल भी रहे हैं. हमने पिछले मैच में आंद्रे रसेल के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी.’ टेस्ट में 87, वनडे में 147 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 25 विकेट लेने वाले शेन बॉन्ड ने कहा, ‘हम वेंकटेश अय्यर को काफी हद तक रोके रखने में सफल हुए थे. हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती दबाव के समय सही दिशा में गेंदबाजी करना है, जिसमें हम अब तब विफल रहे हैं.’

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को उसके पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हराया. इसके बाद राजस्थान के खिलाफ मैच में उसके बल्लेबाज 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 रन बना पाए. फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 5 विकेट से मात दी.

Tags: Cricket news, Indian premier league, IPL 2022, Mumbai indians, Shane Bond

image Source

Enable Notifications OK No thanks