IPL 2022: पंजाब किंग्स ने केकेआर के तेज गेंदबाज को CSK के खिलाफ दिया मौका, ले चुका है हैट्रिक


मुंबई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. मैच में (CSK vs PBKS) चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सीएसके को अभी भी पहली जीत की तलाश है. दोनों ही टीमों ने प्लेइंग-11 में बदलाव किया है. पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) आईपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं. वे पिछले सीजन में केकेआर का हिस्सा थे, लेकिन वे कोई मैच नहीं खेल सके थे. यह गेंदबाज हैट्रिक ले चुका है. ऐसे में टीम को उनसे काफी उम्मीद रहेगी.

24 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने अब तक 12 टी20 के मुकाबले खेले हैं. 25 की औसत से 12 विकेट लिए हैं. 16 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकाेनॉमी लगभग 7 की है. उन्होंने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में हैट्रिक भी ली है. वे 5 लिस्ट-ए मैच में 8 जबकि फर्स्ट क्लास के 9 मैच में 30 विकेट ले चुके हैं. हिमाचल प्रदेश का यह खिलाड़ी अब धोनी की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने उतरेगा. टीम ने उन्हें ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था.

जितेश शर्मा भी करना चाहेंगे कमाल

पंजाब किंग्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया है. वे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. विदर्भ के 28 साल के इस खिलाड़ी ने 54 टी20 मैच में 28 की औसत से 1329 रन बनाए हैं. एक शतक और 8 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 142 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहद ही अच्छा है.

IPL 2022: पंजाब किंग्स ने 2 युवाओं को दिया मौका, CSK ने किया बदलाव, ऐसी है दोनों की प्लेइंग-11

हॉकी खिलाड़ी से बना क्रिकेटर, 18 हजार रन बनाए और 40 शतक भी जड़े, अब लेने जा रहा है संन्यास

जितेश लिस्ट-ए क्रिकेट में भी कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने 41 मैच में 34 की औसत से 1266 रन बनाए हैं. 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाया है. वे 16 फर्स्ट क्लास मैच में 500 से अधिक रन बना चुके हैं.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Mayank agarwal, Punjab Kings, Ravindra jadeja

image Source

Enable Notifications OK No thanks