IPL 2022, RR vs RCB Picth Report and Weather Forecast: राजस्थान-बैंगलोर में वानखेड़े में होगी टक्कर, जानें मौसम और पिच का हाल


नई दिल्ली. आईपीएल के 13वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) से होगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 24 बार भिड़ंत हुई है. आरसीबी ने 12 बार जीत हासिल है. वहीं, राजस्थान 10 बार विजयी रहा है. दो मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी ने भी अपना मुकाबला जीता है. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगा.

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन में अब तक 3 मुकाबले हुए है. तीनों बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस पिच में तेज गेंदबाजों को मदद भी मिलती है. उमेश यादव दो बार और मोहम्मद शमी तीन बार यहां मैन ऑफ द मैच चुने गए है. शाम को ओस भी अपनी भूमिका निभाएगी. टॉस जीतने वाला कप्तान लक्ष्य का पीछा करना चाहेगा. वानखेड़े में राजस्थान ने 13 में सात मैच गंवाए है. वहीं, आरसीबी ने यहां कुल 12 मुकाबले खेले हैं. आरसीबी को भी 8 बार यहां हार का सामना करना पड़ा है.

 राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11: अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.

RR vs RCB Dream 11 Team Prediction, IPL 2022: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore Full Squad): फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनड्रॉफ, जोश हेजलवुड, क्षमा मिलिंद, महिलाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लुवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कॉल.

‘मिताली राज ने कहा- मुझे अंधेरे में रखा गया’: कोच रमेश पवार से विवाद पर खुलासा

राजस्थान रॉयल्स: (Rajasthan Royals Full Squad): संजू सैमसन (कप्तान ), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रासी वेन डर डुसेन, डेरिल मिचेल, करुण नायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मेकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, तेजस बारोका, कुलदीप यादव, शुभमन गढ़वाल, नाथन कूल्टर नाइल.

Tags: IPL 2022, Mumbai, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore, Weather forecast

image Source

Enable Notifications OK No thanks