IPL 2022: तीसरी बार डक पर आउट हुए विराट कोहली, माइकल वॉन ने दी यह सलाह


नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. आईपीएल 2022 में वह अपने बल्ले से खास कमाल नहीं कर पाए हैं. लीग के एक सत्र में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने वाला यह खिलाड़ी खराब दौर से गुजर रहा है. आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए. आईपीएल 2022 में विराट कोहली तीसरी बार डक पर आउट हुए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए सलाह दी है. वॉन का कहना है कि ‘कभी-कभी खिलाड़ी के लिए ब्रेक जरूरी होता है.’

सनराइजर्स के खिलाफ मैच में विराट के डक पर आउट होने के बाद माइकल वॉन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस दाहिने हाथ के बल्लेबाज के लिए ब्रेक जरूरी बताया. वॉन ने यह भी कहा कि ब्रेक खोई हुई फॉर्म को हासिल करने में मदद करेगा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ट्वीट किया, ‘कभी-कभी खिलाड़ियों को खेल से ब्रेक लेने की जरूरत होती है, ये खिलाड़ी जितना क्रिकेट खेलते हैं ब्रेक उतना ही जरूरी है.’ वॉन के मुताबिक विराट को ब्रेक लेना चाहिए.

ipl, ipl 2022, virat kohli, Michael Vaughan, RCB vs SRH, royal challengres bangalore, sunrisers hyderabad, cricket news, cricken news in hindi, आईपीएल 2022

माइकल वॉन ने विराट कोहली को सलाह दी है. (PIC-Screengrab)

गोल्डन डक पर आउट हुए विराट

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली पारी का आगाज करने आए. इस दौरान हैदराबाद के बॉलर जगदीश सुचित ने उन्हें मैच की पहली गेंद पर आउट कर दिया. सुचित ने मुकाबले की पहली गेंद 33 वर्षीय विराट को पैड लाइन पर की. कोहली ने इस दौरान फ्लिक शॉट लगाने की कोशिश की. गेंद शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े केन विलियमसन के पास गई जिन्होंने कैच लपक लिया.

यह भी पढ़ें

LSG vs KKR: शिवम मावी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, लखनऊ के खिलाफ 1 ही ओवर में लुटा दिए 30 रन

VIDEO: चेतेश्वर पुजारा का शाहीन अफरीदी की बाउंसर पर ‘ब्रह्मास्त्र’… और गेंद सीधे बाउंड्री पार

IPL 2022 में विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में विराट कोहली का खराब दौर जारी है. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 12 मैचों की सभी पारियों में सिर्फ 216 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए. माइकल वॉन से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी विराट को आराम की सलाह दे चुके हैं. बीते सप्ताह प्रसाद ने कहा था ‘विराट को एशिया कप से पहले ब्रेक लेना चाहिए ताकि वह अपने आपको तरोताजा महसूस कर सकें.’

Tags: IPL, IPL 2022, Michael vaughan, Rcb, SRH, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks