IPL Auction 2022 : गुजरात टाइटंस … IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के नाम का ऐलान


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने नाम का ऐलान कर दिया है. अहमदाबाद फ्रेंचाइजी आईपीएल के 15वें एडिशन में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के नाम से मैदान में उतरेगी. इसकी घोषणा बुधवार को की गई.

अहमदाबाद ने अपनी टीम का कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया है वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को भी इस टीम ने अपने साथ जोड़ा है.कोचिंग स्टाफ में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और गैरी कर्स्टन को शामिल किया गया है.

अहमदाबाद ने राशिद और हार्दिक को 15-15 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  पहले मुंबई इंडियंस टीम की ओर से आईपीएल में खेल रहे थे जबकि राशिद खान ने आईपीएल के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला था. शुभमन गिल पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स के हिस्सा थे.

Tags: Ahmedabad Franchise, Hardik Pandya, IPL, IPL Auction

image Source

Enable Notifications OK No thanks