Jayeshbhai Jordaar: KRK ने Ranveer Singh का उड़ाया मजाक, कहा- मिनटों में Rajpal Yadav बन गए अभिनेता


Ranveer Singh and KRK- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ RANVEERSINGH/ KAMAALRKHAN
Ranveer Singh and KRK

Highlights

  • ‘जयेशभाई जोरदार’ 13 मई को सिनेमाघरों रिलीज हुई है।
  • फिल्म ने पहले दिन मात्र तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
  • केआरके ने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह पर निशाना साधा है।

Jayeshbhai Jordaar:  केआरके के नाम से मशहूर कमाल आर खान एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बार केआरके ने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह पर निशाना साधा है। दरअसल, हाल ही में रणवीर की फिल्म जयेशभाई जोरदार सिनेमाघरों रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई।

13 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन मात्र तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जोकि रणवीर सिंह की सबसे खराब ओपनिंग करने वाली फिल्म बनती दिख रही है। जिसको लेकर एक्टर की खूब आलोचना भी की जा रही हैl

केआरके ने रणवीर सिंह पर साधा निशाना 

केआरके ने रणवीर सिंह पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘यह शोबिज की कड़वी सच्चाई है कि जनता रणवीर सिंह को राजपाल यादव बिना समय लगाए बना सकती हैl इसलिए अभिनेताओं को अपने प्रशंसकों का सम्मान करना चाहिए, जो अपनी मेहनत की कमाई खर्च कर उन्हें स्टार बनाते हैं।’ हालांकि रणवीर सिंह  ने केआरके की बात का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। 

आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले और दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में रणवीर सिंह के अलावा शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी हैं। 

ये भी पढ़े – 

Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection: ‘जयेशभाई’ की नहीं हुई ‘जोरदार’ ओपनिंग, जानिए पहले दिन की कमाई

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin और Anupamaa में आने वाले हैं जबरदस्त ट्विस्ट

Panchayat 2: फुलेरा गांव के पंचायत सचिव की फिर बढ़ी मुश्किलें, रिलीज हुआ मजेदार ट्रेलर

Major Trailer: साउथ की फिल्मों से क्यों पिछड़ रहा है बॉलीवुड? अदिवि शेष की फिल्म का ट्रेलर देखिए और समझिए

 

 



image Source

Enable Notifications OK No thanks