Jio 3119 vs Airtel 3359 Plan: डेटा-वैलिडिटी एक बराबर, फिर भी कीमत में 240 रुपये का बड़ा अंतर, देखें क्यों


Jio vs Airtel 2GB Daily Data Plans: हम आज इस लेख में Reliance Jio और Airtel के पास मौजूद डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करने वाले प्लान के बीच आपको कीमत और बेनिफिट्स की तुलना करके बताने जा रहे हैं। कौन सा प्लान सस्ता है और कौन सा प्लान बेनिफिट्स से फुली लोडेड है खुद ही देखिए।

Reliance Jio 3119 Plan
इस Jio Plan के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही ये प्लान यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी ऑफर करता है।

Jio 3119 Plan Details: वैलिडिटी
इस Jio Prepaid Plan के साथ Reliance Jio यूजर्स को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इस हिसाब से देखा जाए तो ये प्लान 730 जीबी हाई-स्पीड डेटा देता है लेकिन इस प्लान की एक बात अच्छी है वह है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को 10 जीबी एक्सट्रा डेटा भी मिलता है।

अन्य बेनिफिट्स
इस Jio Recharge Plan के साथ यूजर्स को 1 साल के लिए Disney+ Hotstar के साथ Jio Cinema, Jio Tv समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

Airtel 3359 Plan
इस Airtel Plan के साथ प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं।

इस प्लान के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है लेकिन इस प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स बहुत ही खास हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को 1 साल के लिए Disney Plus Hotstar के साथ 30 दिनों के लिए Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल, Apollo 24/7 सर्किल, Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक दिया जाता है।

ध्यान दें कि कीमत के लिहाज से देखा जाए तो आपको एयरटेल का प्लान जियो की तुलना में 240 रुपये महंगा जरूर लगेगा लेकिन इस प्लान के साथ आपको अमेजन प्राइम वीडियो समेत कई अन्य बेनिफिट्स मिल जाएंगे। तो वहीं दूसरी तरफ जियो अपने यूजर्स को 10 जीबी एक्सट्रा डेटा देता है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks