kanwar yatra: हरिद्वार से मां-भाई को कांवड़ में लेकर निकले विजय गुर्जर, बुलंदशहर तक करेंगे 180 किमी का सफर


ख़बर सुनें

हरिद्वार से कांवड़ियों का रैला शिवालयों की ओर बढ़ रहा है। कोई देशभक्ति के रंग में रंगा है तो किसी के कांधे पर मां-बाप और भाई के प्रति श्रद्धा की कांवड़ है।  बुलंदशहर के विजय गुर्जर अपनी बुजुर्ग मां और दिव्यांग भाई को लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले हैं।

वहीं श्रवण कुमार की तरह दोनों को तीर्थ की यात्रा कराकर वापस लौट रहे विजय मुजफ्फरनगर पहुंचे तो उन्हें देखने वालों की भीड़ गई। हरिद्वार में गंगा जल लेकर शुरू हुई यात्रा बुलंदशहर के गांव शेरपुर के शिवालय में जलाभिषेक कर संपन्न होगी। 

यह भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई: होटल में एसओजी टीम का छापा, अवैध रूप से चल रहा था कसीनो, विदेशी युवतियों के साथ दबोचे गए दर्जनों युवक

विजय गुर्जर और उसके दोस्त प्रवीण का कहना है कि उनकी यह दूसरी कांवड़ यात्रा है। बेहद खुशी हो रही है। मां जगवती देवी कहती है कि ऐसा बेटा सबको मिले।

विस्तार

हरिद्वार से कांवड़ियों का रैला शिवालयों की ओर बढ़ रहा है। कोई देशभक्ति के रंग में रंगा है तो किसी के कांधे पर मां-बाप और भाई के प्रति श्रद्धा की कांवड़ है।  बुलंदशहर के विजय गुर्जर अपनी बुजुर्ग मां और दिव्यांग भाई को लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले हैं।

वहीं श्रवण कुमार की तरह दोनों को तीर्थ की यात्रा कराकर वापस लौट रहे विजय मुजफ्फरनगर पहुंचे तो उन्हें देखने वालों की भीड़ गई। हरिद्वार में गंगा जल लेकर शुरू हुई यात्रा बुलंदशहर के गांव शेरपुर के शिवालय में जलाभिषेक कर संपन्न होगी। 

यह भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई: होटल में एसओजी टीम का छापा, अवैध रूप से चल रहा था कसीनो, विदेशी युवतियों के साथ दबोचे गए दर्जनों युवक

विजय गुर्जर और उसके दोस्त प्रवीण का कहना है कि उनकी यह दूसरी कांवड़ यात्रा है। बेहद खुशी हो रही है। मां जगवती देवी कहती है कि ऐसा बेटा सबको मिले।



Source link

Enable Notifications OK No thanks