काम की बात: बिना डेबिट कार्ड के ICICI बैंक के एटीएम से निकालें पैसा, जानिए तरीका


नई दिल्ली. अगर आपके पास प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में सेविंग्स अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को ये सुविधा देता है कि बिना बिना एटीएम/डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. अगर आप एटीएम कार्ड लेकर चलने में दिक्कत महसूस करते हैं या कभी अपना एटीएम कार्ड घर भूल गए तो आसानी से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.

 iMobile App की जरूरत
आईसीआईसीआई बैंक ने इस सुविधा को कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) का नाम दिया है. इसके लिए आपके फोन में आईसीआईसीआई बैंक का iMobile App होना चाहिए. इस ऐप के जरिए आप देश में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ICICI बैंक ने बढ़ाया कर्ज पर ब्याज, होम लोन और ऑटो लोन की EMIs हो गईं महंगी

iMobile App में कहां मिलेगी सुविधा?
iMobile App में आपको Services पर क्लिक करना होगा, अब Cardless Cash Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद At ICICI ATM सेलेक्ट करें. अब Amount और 4 डिजिट का Temporary PIN एंटर करें. इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से 6 डिजिट का कोड मिलेगा. यह कोड 6 घंटे के लिए वैलिड रहता है.

ये भी पढ़ें- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card: लाइफ टाइम फ्री है कार्ड, अमेजन के जरिए शॉपिंग पर पाएं 5% कैशबैक

आईसीआईसीआई बैंक के ATM पर अपनाएं ये तरीका
अब आपको सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर जाना होगा. जहां आपको Cardless Withdrawal पर क्लिक करना होगा और इन जानकारियों को भरना होगा.

>> Registered Mobile Number
>> Temporary 4-Digit Code
>> 6-Digit Code
>> Exact withdrawal amount

Tags: ATM Card, ATM transactions, ICICI bank, Tips and Tricks

image Source

Enable Notifications OK No thanks