Gold Loan : जानिए कहां मिल रहा सबसे सस्ता गोल्ड लोन, समझिए नफा-नुकसान


 Gold Loan : आदमी के जीवन में आर्थिक संकट आता रहता है. सोना भारत में लगभग सभी मध्य वर्ग परिवारों में होता है. मुश्किल वक्त में गोल्ड लोन काफी मददगार होता है. गोल्ड लोन पर्सनल लोन के मुकाबले सस्ता भी होता है. तो अगर आप भी आने वाले दिनों में गोल्ड लोन लोने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि किन बैंकों में आपको सबसे सस्ता गोल्ड लोन मिल रहा है.

कैसे मिलता है गोल्ड लोन 
किसी वित्तीय संस्था से पैसे उधार लेते समय आप पर्सनल लोन की जगह गोल्ड लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. गोल्ड लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो लोन लेने से पहले ब्याज दर की तुलना जरूर करें. वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि सरकारी बैंक से सस्ते ब्याज दर पर गोल्ड लोन लिया जा सकता है. वहीं, गैर-बैंकिंग कंपनियों से गोल्ड लोन लेना काफी महंगा होता है.

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट में आए नए निवेशकों को Jim Rogers की सलाह, गिरावट वाले बाजार को सीखने का सही समय

लोन अमाउंट कैसे तय होता है
बैंक आपके सोने की सुरक्षा तब तक करते हैं, जब तक आप अपने लोन का पूरा भुगतान नहीं कर देते. आप गिरवी रखे गए सोने के मूल्य का 75% तक फ़ंड लोन के तौर पर ले सकते हैं. हालांकि यह आपके गहनों की शुद्धता आदि के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है. आपके सोने का मूल्य जितना ज्यादा होगा, लोन अमाउंट भी उतना ही ज्यादा होगा. लोन के लिए अप्लाई करने से पहले सोने की मौजूदा कीमत की जांच कर लेनी चाहिए.

इस आधार पर, सोने के बदले मिलने वाले लोन अमाउंट का आकलन करना जरूरी है. आपके गोल्ड लोन की अवधि न्यूनतम 3 महीने से लेकर अधिकतम 48 महीने तक हो सकती है. आप अपने गोल्ड लोन के लिए चुनी गई अवधि के आधार पर ब्याज की गणना कर सकते हैं. चल‍िए आपको बताते है कि 2 साल के टेन्योर के लिए 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर कहां मिल रहा है सबसे कम इंटरेस्ट रेट.

यह भी पढ़ें-  LIC की इस पॉलिसी से बेटी की पढ़ाई या शादी को लेकर हो सकते हैं टेंशन फ्री, मिलते हैं 31 लाख रुपये

इन बैंक में मिल रहा है सबसे सस्ता गोल्ड लोन बैंक इंटरेस्ट रेट (%)
फेडरल बैंक                          6.99
पंजाब एंड सिंध बैंक               7.00
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया           7.00
पंजाब नेशनल बैंक                7.25
केनरा बैंक                           7.35
इंडियन बैंक                         8.00
बैंक ऑफ बड़ौदा                 9.00
करुड़ वैश्य बैंक                   9.50
बजाज फिनसर्व                    11.00
मुथूट फाइनेंस                      11.90

जान‍िए कौन ले सकता है गोल्‍ड लोन
गोल्‍ड लोन लेने के ल‍िए आपको एक पासपोर्ट फोटो के साथ आपको अपना कोई भी पहचान प्रमाण (पासपोर्ट, ड्राइवर का लाइसेंस, आधार कार्ड) और पते का प्रमाणपत्र (बिजली और फोन के बिल) जमा करना होगा. अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आप फॉर्म 60 जमा कर सकते हैं. जहां तक गोल्‍ड लोन लेने की बात है तो कोई भी व्यक्‍त‍ि जो 18 साल और उससे ज़्यादा उम्र का हो वह अपना सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

 फायदे
– गोल्ड लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन से कम हो सकती है.

– सोना गिरवी रखकर पैसे उधार लेते है, इसलिए काफी कम समय में लोन एप्रूव हो जाता है.

– होम लोन या दूसरे लोन के लिरए आपका सिबिल यानी क्रेडिट स्कोर जरूरी होता है. लेकिन, गोल्ड लोन में क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती है.

– गोल्ड लोन लेने के लिए किसी भी सर्टिफिकेट या गारंटी की जरूरत नही होती है.

– गोल्ड लोन में दूसरे लोन मसलन होम लोन या पर्सनल लोन की तरह समय से पहले चुकाने पर प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं लगती है.

Tags: Gold, Gold investment, Gold Loan, Gold price News, Gold Prices Today

image Source

Enable Notifications OK No thanks