चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता ने IPL-2022 के पहले मैच में दी शिकस्त, कप्तान रवींद्र जडेजा ने बताई हार की वजह


नई दिल्ली. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का आईपीएल में कप्तानी सफर हार से शुरू हुआ. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) के शुरुआती मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई (CSK vs KKR) को 6 विकेट से मात दी. कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभाल रहे हैं. कप्तान जडेजा ने मैच के बाद हार की वजहों पर भी चर्चा की.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मौजूदा सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतक सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई टीम के एक वक्त 5 विकेट 61 रन तक गिर गए थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने नाबाद 50 रन की पारी खेली और कप्तान रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 70 रन की अविजित साझेदारी भी की. चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए. कोलकाता ने 132 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. केकेआर के पेसर उमेश यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट लिए.

इसे भी देखें, KKR ने आईपीएल के उद्घाटन मैच में CSK को रौंदा, धोनी का अर्धशतक भी नहीं आया काम

जडेजा ने ओस और टॉस, दोनों को अहम कारण बताया. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘ओस इस सीजन का अहम हिस्सा होने वाली है. अगर आप टॉस जीतते हैं तो आप पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे. पहले 6-7 ओवर में विकेट पर थोड़ी नमी थी लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, ओस ने अपना काम दिखाना भी शुरू कर दिया. हम मैच को अंत तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे. ओस को देखते हुए सभी ने अच्छी गेंदबाजी की.’

उन्होंने ड्वेन ब्रावो की तारीफ की जिन्होंने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट लिए. जडेजा ने कहा, ‘अगर आप इस मैच से कुछ पॉजिटिव लेने की बात करेंगे तो वह ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो ने अच्छा खेल दिखाया.’

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘गेंदबाजों के लिए हमेशा तनाव होता है, जब सामने एमएस धोनी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं. मुझे पता था कि ओस के साथ गति उनकी ओर शिफ्ट होने वाली थी. मैंने सोचा था कि विकेट सपाट होगा. गेंद को पकड़ना मुश्किल था लेकिन गेंदबाजी लाइनअप के साथ मेरे लिए यह आसान रहा. उमेश ने नेट्स में कड़ी मेहनत की है और प्रैक्टिस मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. आज उन्हें ऐसा प्रदर्शन करते देखकर वाकई में खुशी हुई. यह एक ऐसी जगह है जहां मैं खेलना पसंद करता हूं. मैं यहीं पला-बढ़ा हूं.’

Tags: Chennai super kings, Cricket news, CSK vs KKR, IPL 2022, Ravindra jadeja

image Source

Enable Notifications OK No thanks