कोटक महिंद्रा बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, कितनी बढ़ी दर यहां चेक करें पूरी डिटेल


नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी (fixed deposit) की ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है. ये बढ़ोतरी विभिन्न समयावधि वाली 2 करोड़ रुपए तक के एफडी के लिए की गई है. नई दरें 12 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी तक यानी 25 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि की गई है. यानी बैंक के एफडी में निवेश करने वाले निवेशकों को अब पहले की तुलना में एक चौथाई फीसदी तक ज्यादा ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सेबी ने BSE और NSE पर ठोका 5 करोड़ का जुर्माना, कार्वी घोटाले में लापरवाही बरतने का नियामक ने लगाया है आरोप

सभी जमाओं पर पहले से ज्यादा ब्याज
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 121 दिन, 179 दिन और 364 दिन के लिए की जाने वाली एफडी पर अब 4.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. पहले इन अवधियों के लिए 4.5 फीसदी ब्याज बैंक दे रहा था. इसी तरह, 180 दिन, 181 दिन से 269 दिन, 270 दिन और 271 दिन से 363 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 4.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. पहले इन अवधियों के एफडी पर 4.4 फीसदी ब्याज मिल रहा था. यानी इन अवधियों के ब्याज में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

न्यूनतम 10 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि
365 दिन और 389 दिन के एफडी की ब्याज दरों में भी 10 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि बैंक की ओर से की गई है. इन पर अब 5 फीसदी की बजाय 5.1 फीसदी ब्याज निवेशकों को मिलेगा. जबकि 390 दिन से 23 महीने से कम अवधि के लिए 5.1 फीसदी की तुलना में 5.2 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 23 महीने और 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम अवधि के लिए ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि हुई है. इन अवधियों के लिए अब 5.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- एक ही सेविंग अकाउंट रखना नहीं है समझदारी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

2 साल से लेकर 3 साल से कम समय के एफडी पर 5.3 फीसदी और 3 साल और इससे अधिक लेकिन 4 साल से कम समय के लिए 5.45 फीसदी ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है. 4 साल और इससे अधिक लेकिन 5 साल से कम और 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी के लिए बैंक अब 5.45 फीसदी की बजाय 5.5 फीसदी ब्याज दे रहा है.

Tags: Bank FD, Bank interest rate, FD Rates, Kotak Mahindra Bank

image Source

Enable Notifications OK No thanks