Leo Weekly Horoscope 13 June to 19 June 2022: सिंह राशि वाले जातकों को इस हफ्ते बेहद सावधान रहने की है जरूरत


Leo Weekly Horoscope- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
Leo Weekly Horoscope

Highlights

  • इस सप्ताह आपको अपने निवेश को लेकर अधिक सावधान रहना होगा।
  • इस सप्ताह किसी कार्य में सफलता पाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी।

Leo Weekly Horoscope 13 June to 19 June 2022: 23 जुलाई से 22 अगस्त के बीच पैदा होने वाले लोगों की राशि सिंह होती है। सिंह राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा और कौन-कौन सी परेशानियां इन्हें आ सकती है, किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है? ये सब बताएंगे एस्ट्रो फ्रेंड चिराग बेजान दारूवाला। तो आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल। 

सिंह राशि 

गणेश कहते हैं, आप अपनी जिम्मेदारियों को खूबसूरती से निभाएंगे। इस सप्ताह आपको अपने निवेश को लेकर अधिक सावधान रहना होगा। आप अपने लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। आभारी और दयालु होने से आपके जीवन में अतिरिक्त अवसरों के द्वार खुलेंगे। इस सप्ताह आप अपने माता-पिता को परोक्ष रूप से आहत करने वाले हैं। यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा। जीवनसाथी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। इस सप्ताह किसी कार्य में सफलता पाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह आप भाग्य भरोसे बैठने रहने की भूल बिल्कुल न करें। कार्यक्षेत्र में काम करते समय गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। 

(डिसलेमरइस लेख में यक विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सतयता की पुषटि नहीं करता। )

री योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज योतिषी बेजान दारूवाला के पुत हैं। उनहें रेमवितकरियरवास और यवसाय पर विसतृत योतिषीय भविषयवाणियों के लिए जाना जाता है। 

वेबसाइट– bejandaruwalla.com

ये भी पढें – 

Pisces Weekly Horoscope 13 June to 19 June 2022: मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल

Taurus Weekly Horoscope 13 June to 19 June 2022: इस हफ्ते वृष राशि वालों को स्वास्थ्य के प्रति रहना होगा सावधान 

Aries Weekly Horoscope 13 June to 19 June 2022: मेष राशि वालों के लिए वरदान साबित होगा ये सप्ताह

Aries Monthly Horoscope June 2022: मेष राशि वालों को हो सकती है ये परेशानी

Shukra Gochar: शुक्र का मेष राशि में गोचर इन 3 राशियों को नहीं दे रहा शुभ संकेत



image Source

Enable Notifications OK No thanks