Credit Card गुम हो जाने पर हो सकती है बड़ी परेशानी, कैसे ब्लॉक कराएं ICICI क्रेडिट कार्ड


नई दिल्ली. आजकल के समय में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है. लोग कैश ट्रांजेक्शन करने के बजाए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. लेकिन, कार्ड कहीं खो जाए तो यह बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. अगर आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (ICICI Credit Card) के ग्राहक हैं तो आप कई तरीके से कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं.

नजदीकी ब्रांच के जरिए- 
आप आईसीआईसीआई बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

कस्टमर केयर नंबर के जरिए- 
आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर नंबर- 1860 120 7777 पर कॉल कर अपने कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं.

iMobile App ऐप के जरिए- 
आईसीआईसीआई बैंक के iMobile App में आपको Services पर क्लिक करना होगा, अब Card Services ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Block Credit Card सेलेक्ट करें. अगली स्क्रीन पर आपको कार्ड टाइप और कार्ड नंबर चुनना होगा. अब Submit पर क्लिक करें. कार्ड को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा.

नेट बैंकिग के जरिए- 
सबसे पहले https://www.icicibank.com/ पर जाएं. अब Login पर क्लिक करें. यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और Credit Card सेक्शन पर जाएं. अगले पेज पर, आपके पास क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा.

कॉन्टैक्टलेस कार्ड से 5 हजार रुपये तक का पेमेंट करने पर पिन जरूरी नहीं
बता दें कि कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस कार्ड में ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.

Tags: Credit card, ICICI bank

image Source

Enable Notifications OK No thanks