IIT रुड़की में इंस्‍टॉल हुआ मेड इन इंडिया सुपर कंप्‍यूटर ‘परम गंगा’


पिछले महीने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) ने सुपर कंप्यूटर ‘परम प्रवेग’ (Param Pravega) को इंस्‍टॉल किया था। यह देश का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्‍यूटर है, जिसमें 3.3 पेटाफ्लॉप्स की सुपरकंप्यूटिंग कैपिसिटी है। अब IIT रूड़की में मेड इन इंडिया पेटास्‍केल सुपर कंप्‍यूटर ‘परम गंगा’ (PARAM Ganga) को इंस्‍टॉल किया गया है। IIT रूड़की के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन ‘बीवीआर मोहन रेड्डी’ ने सोमवार को इंस्टिट्यूट में परम गंगा को इंस्‍टॉल किया। इसकी सुपरकंप्‍यूटिंग कैपिसिटी 1.66 PFLOPS (पेटा फ्लोट‍िंग-पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकंड) है। ‘परम गंगा’ को नेशनल सुपर कंप्‍यूटिंग मिशन (NSM) के तहत तैयार किया गया है। 

इस सुपर कंप्‍यूटर का मकसद IIT रूड़की और इसके आसपास स्थित शैक्षिक संस्‍थानों की यूजर कम्‍युनिटी को कंप्‍यूटनेशनल पावर प्रदान करना है। यह डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्‍नॉलजी (DST) और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की एक संयुक्त पहल है।  

परम गंगा सुपर कंप्‍यूटर को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्‍ड कंप्‍यूटिंग (CDAC) ने तैयार किया है। IIT रूड़की ने इसके लिए CDAC के साथ एक MoU पर साइन किए थे। इसके तहत सर्वर के लिए मदरबोर्ड जैसे जरूरी कॉम्‍पोनेंट्स को आत्‍मनिर्भर भारत मिशन के तहत तैयार किया जाएगा। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks