Maharashtra SSC Result 2022: कभी भी जारी हो सकता है बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, 15 लाख से अधिक छात्रों को है इंतजार


महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र बोर्ड के एसएससी (SSC) यानी 10वीं का रिजल्ट (Maharashtra SSC Result 2022) जारी कर देगा। बोर्ड रिजल्ट की तारीख (Maharashtra SSC Result 2022 Date) का ऐलान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और कभी भी इसकी घोषणा कर सकता है। महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर विजिट कर अपना परिणाम देख पाएंगे। सूत्रों के अनुसार बोर्ड मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर चुका है।
बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट के माध्यम से जारी होगा। नीचे दिए गए की स्टेप्स की मदद से स्कोरकार्ड देख पाएंगे छात्र।

Maharashtra Board SSC Result 2022 इन स्टेप्स की मदद से देख पाएंगे रिजल्ट

स्टेप 1- छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर एसएससी रिजल्ट 2022 का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3- क्लिक करने के बाद अब डीओबी के साथ अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें।
स्टेप 4– अगले पेज पर आप अपना महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2022 देख पाएंगे।
स्टेप 5- प्रत्येक विषय में अपने अंकों की जांच करें और रिजल्ट का स्टेटस देखें।
स्टेप 6- रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

2021 में 99 फीसदी रहा रिजल्ट
पिछले वर्ष परीक्षा में करीब 15.75 लाख छात्रों ने भाग लिया और परीक्षा का रिजल्ट (Maharashtra Board 10th Result 2022) 16 जुलाई 2021 को जारी किया गया। 2021 में महाराष्ट्र बोर्ड के एसएससी का रिजल्ट 99.95 फीसदी रहा। कोरोना के कारण परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया और इंटरनल असेसमेंट की मदद से रिजल्ट जारी किया गया था।

पास होने के लिए इतने अंक हैं जरूरी
इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा मार्च माह में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है। बोर्ड की 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। अगर मार्क्स के विषय कोई शंका है तो छात्र रिवैल्यूएशन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

How to become Sub Inspector : सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल टेस्ट में पास होना है जरूरी

Source link

Enable Notifications OK No thanks