Mahindra के साथ अपनी होली बनाएं और भी रंगीन, मिल रही है 3 लाख रुपये तक की छूट


Mahindra Holi Offer: दिग्गज कार मेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने अपनी SUV पर शानदार होली ऑफर की घोषणा की है. M&M अपने कुछ मॉडलों पर 3 रुपये लाख तक का बेनिफिट दे रही है. कंपनी XUV100, XUV300, स्कार्पियो (Scorpio), बोलेरो (Bolero), बोलेरो नीओ (Bolero Neo), महिन्द्रा मराजो (Marazzo), और महिन्द्रा अल्टुरस जी4 (Alturas G4) शामिल हैं. हालांकि कंपनी की Mahindra XUV 700 और Mahindra Thar पर कोई छूट नहीं मिल रही है.

Mahindra KUV100 NXT
महिंद्रा की इस कॉम्पैक्ट SUV पर कंपनी 61,055 रुपये की छूट दे रही है. इसमें 38,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. साथ में 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है.

Mahindra KUV100 NXT
Mahindra KUV100 NXT कॉम्पैक्ट SUV पर आप 60,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं. इसमें 38,055 रुपए तक की नकद छूट और 3,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं. पुरानी गाड़ी देकर आप 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.

Mahindra Alturas
महिंद्रा Alturas G4 पर 2.2 लाख रुपए का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रुपए का अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. Alturas की खरीद पर आप 20,000 रुपए की मुफ्त एक्सेसरीज ली जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Dzire CNG लॉन्च, कंपनी का दावा 31 किमी से ज्यादा का माइलेज, जानिए कीमत व अन्य डिटेल

Mahindra Marazzo
Mahindra Marazzo के बेस मॉडल M2 ट्रिम पर 20,000 रुपए और दूसरे मॉडल पर 15,000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है. कंपनी इस गाड़ी पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है.

Mahindra XUV300
Mahindra XUV300 पर करीब 70,000 रुपये के फायदे ऑफर किए जा रहे हैं. इनमें 30,000 रुपए तक की नकद छूट और 10,000 रुपए तक की मुफ्त एक्सेसरीज़ शामिल हैं. इस गाड़ी पर एक्सचेंज ऑफर 25,000 रुपए है. यहां आप 4000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं.

Mahindra Scorpio
कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो पर कोई नकद छूट नहीं दे रही है. लेकिन आप इस पर 15,000 रुपए तक की मुफ्त एक्सेसरीज़ ले सकते हैं. इस गाड़ी पर 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.

Tags: Auto News, Mahindra and mahindra

image Source

Enable Notifications OK No thanks