RBI की पॉलिसी पर बाजार ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट


नई दिल्ली. बुधवार का दिन भी भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. आज निफ्टी 60 अंक (0.37 फीसदी) गिरकर 16356.30 पर बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स आज 214.85 अंकों (0.39 फीसदी) की गिरावट के साथ 54892.49 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 49.80 अंकों की गिरावट आई है. यह 0.14 फीसदी गिरकर 34946.20 पर बंद हुआ है.

आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नीतिगत दरों को लेकर अपनी पॉलिसी अपडेट की और रेपो रेट में बदलाव किया. रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी होने के साथ ही यह अब 4.90 फीसदी हो गई है. ऐसे में होम लोन से लेकर ऑटो लोन महंगे हो गए हैं. आरबीआई ने हालांकि कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसके चलते बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिला, खासकर पीएसयू बैंक्स में.

ये भी पढ़ें – RBI ने नहीं बढ़ाया CRR, बैंकों के शेयर्स में तेजी की संभावना, कौन-सा स्टॉक सबसे अच्छा?

कौन-सा सेक्टर हरा और कौन-सा लाल
सेक्टर्स की बात करें तो आज रियलिटी सेक्टर सबसे तेज रहा. इसमें लगभग 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इसके बाद सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाला सेक्टर निफ्टी पीएसयू बैंक्स रहे. आईटी और फार्मा में भी तेजी देखी गई. FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. यह 1.05 फीसदी गिरा है. इसके बाद एनर्जी सेक्टर भी लाल रंग में ही बंद हुआ.

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

स्टॉक का नाम क्लोजिंग प्राइस उछाल
TATASTEEL 1,086.25 1.66
SBIN 471.00 1.64
TITAN 2,130.00 1.39
DRREDDY 4,199.30 1.34
BPCL 324.00 1.17

निफ्टी 50 के टॉप लूज़र

स्टॉक का नाम क्लोजिंग प्राइस गिरावट
BHARTIARTL 664.90 -2.98
ITC 267.80 -2.23
RELIANCE 2,722.00 -1.83
UPL 733.00 -1.77
ASIANPAINT 2,703.15 -1.51

Data Source – NSE India

Tags: Rbi policy, Share market, Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks