Maruti Suzuki ने Brezza SUV लॉन्च की, प्री लॉन्चिंग बुक किए 45 हजार यूनिट्स


नई दिल्ली. Maruti Suzuki ने आज अपनी मोस्ट अवेटिड Brezza SUV लॉन्च कर दी. मारुति की ये पहली सनरूफ वाली कार है. इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम ) है. ब्रेजा को अब तक 45 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं. नए सब-कॉम्पैक्ट के लिए प्री-बुकिंग पहले जुलाई में शुरू हुई थी. नई ब्रेजe कंपनी के लाइनअप में काफी लोकप्रिय मॉडल रहा है. इसलिए इसे भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलाना हैरानी की बात नहीं है.

आउटगोइंग मॉडल को ग्लोबल NCAP द्वारा 4-स्टार की सम्मानजनक क्रैश रेटिंग मिली है. इसमें नए मॉडल के हायर वेरिएंट पर 6 एयरबैग दिए गए हैं, जो इसे और भी सुरक्षित बनाते हैं. कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है. इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे. कार में एक हेडअप डिस्प्ले भी दिया गया है. इसे ड्राइवर के सामने डैशबोर्ड पर फिक्स की गया है. कार स्टार्ट होने पर ये ऑटोमैटिक ओपन हो जाता है. ये ड्राइवर के लिए नेविगेशन को आसान बनाएगा. स्क्रीन पर डायरेक्शन एरो बनकर आएंगे, जिससे ड्राइवर सामने देखकर ही गाड़ी को आसानी से ड्राइव कर पाएगा.

यह भी पढ़ें- ADAS सेफ्टी के साथ आने वाली 5 सबसे सस्ती कारें, झपकी लगने पर अलर्ट कर देंगी ये गाड़ियां

न्यू मारूती ब्रेजा की कीमत
अब कंपनी ने कहा है कि वह आधिकारिक कीमत की घोषणा से पहले ही कार की 45,000 से अधिक यूनिट्स के लिए बुकिंग दर्ज करने में सफल रही है. ये नंबर बुकिंग खुलने के महज आठ दिनों के अंदर दर्ज किए गए हैं. न्यू मारूती ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.96 लाख रुपए है. इसे 6 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें LXi, VXi, ZXi, ZXi डुअल टोन, ZXi प्लस और ZXi प्लस डुअल टोन शामिल हैं. LXi को छोड़कर सभी वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेंगे.

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स
मारुती ब्रेजा के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें नया डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन डैशबोर्ड डिजाइन दिया है, जो बलेनो की तरह दिखता है. इलके डैशबोर्ड पर बहुत सारे स्विचगियर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य फीचर्स भी फिक्स किए गए हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ESP, ABS के साथ EBD, अपने सेगमेंट में पहला 360-डिग्री कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट और ISOFIX रियर एंकरेज जैसे फीचर्स दिए हैं.

यह भी पढ़ें- किआ ने SUV सेल्टोस को फिर किया अपडेट, नई लाइट्स और केबिन में किया सुधार

ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी
ब्रेजा के हाई एंड वेरिएंट में अब एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है. इसमें आर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, वॉयस कमांड सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल भी मिलता है. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, USB टाइप-सी रियर चार्जिंग पोर्ट, कनेक्टेड कार टेक, एलेक्सा कम्पैटिबिलिटी और सनरूफ भी शामिल है.

K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन
न्यू ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया गया है. यह इस्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इसकी फ्यूल इफीशियंसी बढ़ने का भी दावा किया है.

Tags: Auto News, Maruti Suzuki

image Source

Enable Notifications OK No thanks