MI vs LSG IPL 2022 LIVE SCORE: लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी शुरू, क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर


IPL 2022, 26th Match, MI vs LSG Live Score Updates: आईपीएल के 26वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने हैं. यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश में उतरी है वहीं लखनऊ मौजूदा सीजन में तीन जीत दर्ज कर चुकी है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

इससे पहले मुंबई को साल 2014 में लगातार पांच मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. साल 2015 में भी टीम ने शुरुआती चार मैच गंवाए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार आईपीएल में खेल रही है.

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स.

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग XI)
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई.

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स  के बीच आईपीएल-2022 का 26वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का 26वां लीग मैच शनिवार  (16 अप्रैल) को खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स  के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स  के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा.

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

एमआई और एसआरएच के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
एमआई और एसआरएच के बीच आईपीएल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

image Source

Enable Notifications OK No thanks