MTNL Plan: 30 दिन की वैधता के साथ सबसे सस्ता प्लान! मात्र 97 रुपये में 5GB डाटा-कॉलिंग और बहुत कुछ


नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि टेलिकॉम मार्केट में कई ऐसे प्लान्स हैं जिन्हें 30 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध कराया जाता है?हर प्लान नहीं, लेकिन कुछ प्लान्स के साथ ऐसा किया गया है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सबसे सस्ता 30 दिन की वैधता वाला प्लान कौन-सा है? शायद आप सोच रहे होंगे कि Airtel, Jio, Vi में से किसी का होगा। लेकिन नहीं, सबसे सस्ता इस वैधता के साथ जो प्लान आता है वो MTNL का है। जी हां, ये मार्केट का सबसे सस्ता प्लान कहा जा रहा है जो इतनी वैधता के साथ आता है। तो चलिए जानते हैं कि कंपनी का ये प्लान कितने का है और इसमें क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

MTNL का 97 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। इसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स दी जा रही है। वहीं, 5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा 200 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। एक बार ये FUP खत्म हो जाती है तो यूजर्स को ½ पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज लगेगा। वहीं, डाटा के लिए 3 पैसा प्रति एमबी देना होगा। वहीं, लोकल एसएमएस के लिए 50 पैसे, नेशनल के लिए 1.50 रुपये और इंटरनेशनल एसएमएस के लिए 5 रुपये देने होंगे।

30 दिन की वैधता वाला सबसे सस्ता प्लान- अगर 30 दिन वाले प्लान की बात की जाए तो Airtel, Jio, Vi भी इसी वैधता के साथ प्लान उपलब्ध कराते हैं। जियो ने अपने कुछ डाटा वाउचर्स के साथ 30 दिन की वैधता उपलब्ध कराई है जिसमें 181 रुपये, 241 रुपये और 301 रुपये के प्लान शामिल हैं। वहीं, एयरटेल की बात करें तो इसमें 296 रुपये का प्लान 30 दिन की वैधता के साथ आता है। वहीं, 799 रुपये और 1,199 रुपये के प्लान भी 30 दिन की वैधता के साथ आते हैं। वीआई की बात करें तो यूजर्स को यहां 327 रुपये का प्लान 30 दिन की वैधता के साथ मिलता है। ऐसे में MTNL ही इस सेगमेंट में सबसे सस्ता प्लान दे रही है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks