NEET PG 2022: मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर, NBEMS ने बढ़ाई इंटर्नशिप पूरी करने की अवधि


NBEMS यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम इन मेडिकल साइंसेज ने NEET PG के उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ डेट की अवधि को बढ़ा दिया है। NBEMS के मुताबिक 31 जुलाई तक कट-ऑफ डेट बढ़ा दी गई है और इस समयावधि में इंटरर्नशिप पूरी करने वाले छात्र NEET PG में शामिल हो सकेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी को इंटरर्नशिप कर रहे छात्रों को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड वेलफेयर (MoHFW) के सामने प्रस्तुत होकर कट-ऑफ की तारीख 31 जुलाई करने की बात रखने को कहा था। NEET PG की परीक्षा 6-8 हफतों के लिए स्थगित कर दी गई थी और अब यह परीक्षा 21 मई को होगी। इसके साथ ही एप्लीकेशन भरने की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है। NEET PG 2022 के लिए जो ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो पहले 4 फरवरी को बंद होने वाले थी, उसकी तारीख भी 25 मार्च रात 11:55 तक बढ़ा दी गई है।

इसके साथ ही छात्र 29 मार्च से लेकर 7 अप्रैल 2022 तक अपना एप्लीकेशन एडिट भी कर सकते हैं। छात्र 16 जून से NEET PG 2022 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसके रिजल्ट 20 जून को आएंगे। NEET PG की परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट मेडिल कोर्सेज में एडमिशन के लिए NBEMS द्वारा हर साल कंडेक्ट कराई जाती है।

योग्यता
NEET PG 2022 के फॉर्म भरने से पहले छात्रों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप परीक्षा की सारी योग्यताओं को सिद्ध करते हैं।

1. आवेदक को किसी भी संस्थान से फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलोजी के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए।
2. जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाएं दे दी हैं और परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, वे भी इस परीक्षा में बैठने के काबिल हैं।
3. क्वालीफाइंग परीक्षा में छात्रों का 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
4. आवेदक की उम्र 31 दिसंबर 2020 के अनुसार 17 वर्ष होनी चाहिए।
5. आवेदक को भारतीय नागरिक, NRI, OCI और POI होना आवश्यक है।

Amazing Science Facts: ये हैं विज्ञान के 8 मजेदार रहस्‍य जिन्हें जानकर रह जाएंगे हैरान | NBT Life

Source link

Enable Notifications OK No thanks