आ गया Kawasaki Ninja 300 का नया अवतार, 1 घंटे में 200 किलोमीटर के पार


2022 Kawasaki Ninja 300 Price and Features: स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में दिग्गज नाम कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने अपनी पॉपुलर बाइक Kawasaki Ninja 300 का नया वर्जन लॉन्च किया है. बाइक की शुरूआती कीतम 3.37 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है. नई कावासाकी निंजा 300 में कई बदलाव किए गए हैं. नए मॉडल में ग्राफिक्स लेवल पर कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

नई बाइक काफी हद तक पुराने वर्जन की तरह ही है. 2022 कावासाकी निंजा 300 बाइक को तीन नए रंग लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी में लॉन्च किया गया है. कलर में भी बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. नई निंजा 300 के फेयरिंग और फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं.

पावरफुल इंजन
नई निंजा 300 बाइक के परफॉर्मेंस की बात करें इस बाइक में 296cc पैरलेल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 11,000 आरपीएम पर 38.4 hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है. 10,000 आरपीएम पर 26.1 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.

यह भी पढ़ें- नए रूप और नई पावर के साथ आ रहा है TVS का स्कूटर, स्पीड भी होगी दमदार

बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें एक असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. दावा किया जा रहा है कि यह बाइक महज 6.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.

Kawasaki Ninja 300 Specifications

एडवांस फीचर्स
नई निंजा 300 में ट्विन-पॉड हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मैकेनिज्म और एक डुअल-चैनल ABS पैक दिया गया है. बाइक के अगले व्हील में 37 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. बाइक के रियर और फ्रंट में ड्यूल-चैनल ABS के साथ पेटल डिस्क ब्रेक सपोर्ट दिया गया है.

image Source

Enable Notifications OK No thanks