OLA लॉन्च करेगी सबसे सस्ता Electric Scooter, कीमत और फीचर्स होंगे जबरदस्त


OLA Electric Scooter News: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. क्योंकि, ओला जल्द ही बाजार में सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया है कि कंपनी इस साल के आखिर तक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. ओला का नया स्कूटर S1 सीरीज का हिस्सा होगा.

जानकारी मिली है कि नए स्कूटर की कीमत भले ही कम हो, लेकिन इसके फीचर्स पहले के दोनों स्कूटर से कहीं ज्यादा एडवांस होंगे. नए स्कूटर में स्पीडोमीटर मिलेगा, उसमें कई तरह के फेस मिलेंगे. इसमें आप डिजिटल मीटर, पुराने गाड़ी जैसा मीटर या दूसरा फॉर्मेट चुन सकते हैं.

एडवांस फीचर्स
नए स्कूटर में कई राइडिंग मोड मिलेंगे. आप अपने हिसाब से इन मोड को तय कर सकते हैं. आप फैमिली मेंबर्स के हिसाब से स्कूटर की स्पीड तय कर सकते हैं. इसमें आपको वॉइस कमांड फीचर देखने को मिल सकता है. बिल्कुल एलेक्सा की तरह. आप इसमें म्यूजिक भी सुन सकते हैं. कंपनी MoveOS 2 music feature की सफल टेस्टिंग कर चुकी है.

ओला स्कूटर की कीमत
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 (OLA S1) और ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro Scooter) नाम से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन स्कूटर की कीमत 85 हजार से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है. महाराष्ट्र में ओला एस1 की कीमत 94,999 रुपये, राजस्थान में 89,968 रुपये और गुजरात में 79,999 रुपये रखी गई है. महाराष्ट्र में ओला एस1 प्रो की कीमत 1,24,999 रुपये, गुजरात में 1,09,999 और राजस्थान में 1,19,138 रुपये रखी गई है.

दोनों ही वैरिएंट्स का डिजाइन एक जैसा ही है. इन दोनों स्कूटर में एक जैसी इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो 8.5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. लेकिन परफॉर्मेंस, रफ्तार, रेंज और कलर के मामले में दोनों स्कूटर एकदम अलग-अलग हैं.

ओला ने रिकॉल किए 1441 स्कूटर
बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए ओला अपने 1441 स्कूटर को रिकॉल किया है. कंपनी ने स्कूटर की बैटरी और दूसरे कंपोनेंट की जांच के लिए 1441 स्कूटर को रिकॉल किया है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Ola ride

image Source

Enable Notifications OK No thanks