5000mAh बैटरी, डुअल कैमरा, स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ Oppo A96 और Oppo A76 लॉन्‍च, जानें प्राइस


Oppo A96 और Oppo A76 स्‍मार्टफोन सोमवार को इंडिया में लॉन्च हो गए। ओपो के ये दोनों फोन होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस हैं। इन फोन्‍स में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और डुअल रियर कैमरे हैं। Oppo A96 में एक बड़ा फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जबकि Oppo A76 में एक छोटी एचडी+ स्क्रीन है। Oppo A96 फोन 8GB रैम के साथ आता है और Oppo A76 में 6GB रैम है। ये दोनों स्‍मार्टफोन Redmi Note 11 और Motorola Moto G71 को टक्कर देंगे।
 

Oppo A96 और Oppo A76 के इंडिया में प्राइस 

इंडिया में Oppo A96 की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये तय की गई है। वहीं, Oppo A76 की कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 17,499 रुपये है। Oppo A96 स्‍मार्टफोन स्‍टार्री ब्‍लैक और सनसेट ब्‍लू कलर्स में आता है, जबकि Oppo A76 को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू कलर्स में लाया गया है। दोनों स्‍मार्टफोन ओपो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और देशभर के ऑफलाइन रिटेलर्स जरिए खरीदे जा सकते हैं। 
 



Source link

Enable Notifications OK No thanks