realme Pad सस्ते में खरीदने का मौका, 7100mAh की बैटरी और 64GB की मिलेगी स्टोरेज


नई दिल्ली। ऑफिस और कॉलेज में लैपटॉप कैरी करने में दिक्कत होती है तो आप जरूरी कामों को पूरा करने के लिए realme Pad खरीद सकते हैं। इस समय realme Pad पर 43 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर में मिलने वाले realme Pad में आपको 7100 mAh की बैटरी, 4GB रैम और 64GB तक की स्टोरेज मिल जाएगी। इसके साथ ही realme Pad में 4G कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलेगा। इन सभी Pad को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

realme Pad – रियलमी के इस Pad में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी। रियलमी के इस Pad का डिस्प्ले साइज 10.4 इंच है जिसमें आपको वाई-फाई और 4G कनेक्टिविटी मिलेगी। प्राइस की बात करें तो Realme Pad की कीमत 29,999 रुपये है लेकिन से आप 43 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस Pad में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का ही फ्रंट कैमरा मिलेगा ये Pad एंड्रॉइड 11 पर रन करता है और इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। पावर की बात करें तो इसमें 7100 mAh की बैटरी दी गई है।

realme Pad – रियलमी के इस Pad में 3GB रैम और 32 GB की स्टोरेज मिलेगी। इस Pad की प्राइस 21,999 रुपये है जिस पर आपको 40 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा ऐसे में आप इसे केवल 12,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। रियलमी के इस Pad में 10.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और ये टैब केवल वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। रियलमी का ये टैब एंड्रॉइड 11 OS पर रन करता है और इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। पावर की बात करें तो इसमें 7100 mAh की बैटरी दी गई है।

realme Pad Mini – रियलमी के इस Pad में 8.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और ये Pad में वाई-फाई+4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। realme Pad Mini की प्राइस 23,999 रुपये है इसे 37 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। रियलमी के इस Mini Pad में 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी। रियलमी का ये Pad एंड्रॉइड 11 OS पर रन करता है और इसमें UNISOC T616 Octa-Core प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6400mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks