PAK vs AUS: इमाम उल हक ने रावलपिंडी में जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला शतक, लाचार दिखी ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी


नई दिल्ली. पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के खिलाफ रावलपिंडी (Rawalpindi Test) में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विश्व स्तरीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया. यह इमाम के टेस्ट करियर का पहला शतक है. मैच में इमाम इस तरह से बल्लेबाजी करेंगे, इसका अदाजा शायद कंगारू टीम को नहीं था. अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेदबाजों को खूब छकाया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी का आगाज करने आए अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ जमकर स्ट्रोक लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट लिए 105 रन जोड़े. शफीक 44 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद इमाम उल हक ने पूर्व कप्तान अजहर अली के साथ मोर्चा संभालते हुए पारी को आगे बढ़ाया.

इसे भी देखें, पाकिस्तान की टीम टेस्ट में फिसड्‌डी, ऑस्ट्रेलिया से दोगुने से अधिक मैच हारी

इसके बाद उन्होंने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), जोश हेजलवुड ( Josh Hazlewood), पैट कमिंस (Pat Cummins) और नॉथन लियोन (Nathan Lyon) जैसे दिग्गज गेंदबाजों की जमकर खबर ली. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने इमाम को आउट करने के लिए अपने पार्ट टाइम गेंदबाजों से भी बॉलिंग करवाई लेकिन उन्हें आउट करने में नाकाम रहे. इमाम जब शुरुआत में बल्लेबाजी करने आए तो वह ज्यादा विश्वास के साथ बैटिंग नहीं कर पा रहे थे लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने लय पकड़ी और अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. वह अब तक अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं।

इमाम-अजहर ने की शतकीय साझेदारी
अब्दुल्लाह शफीक का विकेट गिरने के बाद अजहर अली ने इमाम उल हक का बखूबी साथ निभाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया आक्रमण क ध्वस्त करते हुए शतकीय साझेदारी पूरी की. खबर लिखे जाने तक यह दोनों बल्लेबाज 136 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. जहां इमाम शतक लगाकर खेल रहे हैं वहीं अजहर अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं.

Tags: Australia Cricket Team, Mitchell Starc, Pakistan, Pakistan vs australia, Pat cummins

image Source

Enable Notifications OK No thanks