Pan-Aadhaar Link: जानें किन लोगों के लिए जरूरी नहीं पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना, चेक करें लिस्ट


आपके पास जितने भी दस्तावेज होंगे, उनमें कई दस्तावेज ऐसे होंगे जिनकी जरूरत आपको आए दिन पड़ती रहती होगी। जैसे- आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड। बैंक में खाता खुलवाना हो, क्रेडिट कार्ड बनवाना हो, लोन लेना हो या सरकारी व गैर-सरकारी अन्य काम हो आदि। आपको इनके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। दूसरी तरफ पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना भी अनिवार्य है, वरना आपके कई काम अटक सकते हैं और आपको जुर्माना तक देना पड़ सकता है। ऐसे में लोग पैन कार्ड को आधार से लिंक करा रहे हैं, लेकिन इस बीच लोग इस उलझन में हैं कि क्या ये सभी को लिंक करवाना अनिवार्य है? अगर आप भी इस उलझन में हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर किन लोगों को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य नहीं है। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

पहले जान लो, नहीं कराया लिंक तो क्या होगा नुकसान:-

  • निष्क्रिय हो सकता है पैन कार्ड, फिर लग सकता है जुर्माना
  • निष्क्रिय पैन कार्ड होने के कारण टीडीएस या डीसीएस पर ज्यादा पैसे कटेंगे
  • 50 हजार रुपये से ज्यादा का लेन देन और इतने ही अमाउंट से ज्यादा की एफडी नहीं ले पाएंगे
  • क्रेडिट और डेबिट कार्ड नहीं बनवा पाएंगे और लोन लेने में दिक्कतें हो सकती हैं।

किन लोगों के लिए लिंक कराना जरूरी नहीं:-

  • अगर आपके पास आधार कार्ड, आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नहीं है
  • इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत जो लोग नॉन रेजिडेंट हैं
  • अगर आपकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है
  • ऐसे लोग जो पिछले साल तक 80 साल से ज्यादा उम्र के हैं



Source link

Enable Notifications OK No thanks