PBKS vs SRH Dream 11 Team Prediction, IPL 2022: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव


नई दिल्‍ली. आईपीएल के 28वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्‍स और सनराइजर्स हैदरबाद की टीम आमने सामने होगी. टूर्नामेंट में जोरदार वापसी करने वाली हैदराबाद की नजर लगातार चौथी जीत पर है. हैदराबाद को शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स पर लगातार 3 जीत हासिल करके शानदार वापसी की. हैदराबाद 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 7वें नंबर है. पंजाब किंग्‍स ने भी अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस पर 12 रन से शानदार जीत दर्ज की थी. पंजाब 5वें स्‍थान पर है और केन विलियमसन बखूबी जानते हैं कि पंजाब को मात देने के लिए उन्‍हें खास रणनीति बनानी होगी.

हैदराबाद को पिछली 3 जीत लक्ष्‍य का पीछा करते हुए मिली. अभिषेक शर्मा टीम के स्‍टार के रूप में उभरे. निकोलस पूरन के फॉर्म में होने पर हैदराबाद बड़ा लक्ष्‍य दे सकती है. पंजाब के आक्रमण की कमजोर कड़ी स्पिनर राहुल चाहर हैं, जिन्होंने 44 रन लुटा दिये थे. पंजाब के लिये सबसे अच्छी खबर यह है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रन जुटाने लगे हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में 70 रन जुटाये. मयंक अग्रवाल को एक बार टीम को मजबूत शुरुआत करानी होगी.

PBKS vs SRH Dream 11 Team Prediction, IPL 2022:

कप्‍तान: जॉनी बेयरस्‍टो

उपकप्‍तान: ऐडन मार्करम

विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्‍टो

बल्‍लेबाज: शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, ऐडन मार्करम

ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्‍टोन, ओडिन स्मिथ, अभिषेक शर्मा

गेंदबाज: टी नटराजन, कगिसो रबाडा, उमरान मलिक

चेतेश्‍वर पुजारा का कमाल, इंग्लिश टीम के सिर पर से टाली शर्मनाक हार

पंजाब किंग्स की पूरी टीम (Punjab Kings Full Squad): मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, संदीप शर्मा, नाथन एलिस, अथर्व तांडे, प्रेरक मांकड़, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल.

IPL 2022: PBKS और SRH के बीच कांटे की टक्कर आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: (Sunrisers Hyderabad Full Squad): केन विलियम्सन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, फजल फारुखी, विष्णु विनोद, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, आर. समर्थ, सीन एबॉट, रोमारियो शेफर्ड.

Tags: IPL, IPL 2022, Punjab Kings, Sunrisers Hyderabad

image Source

Enable Notifications OK No thanks