Rani Chatterjee को लोग बोलते थे आंटी और बूढ़ा, Weight Loss वाली PICS शेयर एक्ट्रेस ने लगाई ट्रोल्स को फटकार


ग्लैमर इंडस्ट्री (Indian Cinema) में ऐसी तमाम एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें करियर की शुरुआत में कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है. कोई कास्टिंग काउच का शिकार होता है तो किसी को बॉडी शेमिंग का….आज हम आपको भारतीय सिनेमा की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिसे जबरदस्त ट्रोल किया जाता था लेकिन अब लोग उनकी खूब तारीफ करते हैं. दरअसल, यहां हम भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के बारे में बात कर रहे हैं. चूंकि फिल्मों का एक हिस्सा होने के नाते रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया यूजर्स की आपत्तिजनक टिप्पणियों काफी सहन किया है. लोग अक्सर उनकी उम्र के लिए ट्रोल करते थे और उन्हें ‘आंटी’ कहा जाता है. हालांकि, अभिनेत्री ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके हौसले इतने मजबूत हैं कि छोटे से छोटे कमेंट भी इसे आसानी से नहीं तोड़ सकते.

रानी की 2012 और 2022 की तस्वीरों में दिखा फर्क
हाल ही में उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे काफी फैटी दिख रही हैं और ये उस दौर की पिक्चर है जब लोग उनका मजाक उड़ाते थे. अभिनेत्री ने 2012 से एक थ्रोबैक फोटो के साथ कुछ 2022 की एक खूबसूरत तस्वीरों के साथ शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ, रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा, ‘साल 2012 बनाम 2022 लोग मुझे हर रोज ट्रोल करते हैं पर मैं दुखी नहीं होती (बूढ़ी) (चाची) ब्ला ब्ला ना जाने कैसे कैसे कमेंट करते हैं…पर मुझे बिलकुल तकलीफ नहीं होती है..हां थोड़ा सा अजीब लगता है हमारी युवा पीढ़ी किस तरह की सोच पर जा रही है.. क्या आज की युवाओं की नजर में बूढ़े लोगों को जीना छोड़ देना चाहिए?’

रानी की ट्रोल्स को फटकार
वे आगे लिखती हैं… ‘युवा पढ़ लिख कर ये कमेंट करते हैं…किसी के उमर का मजाक तो किसी के मोटापे का मजाक तो अच्छा है मैं कम पढ़ लिखी हूं… चलो मैं बुड्डी हूं ठीक है मैं गर्व करती हूं…मैं खुद बूढ़ा होते देखूंगी…मैंने जवानी में कितना काम किया और आज भी कर रही हूं जिम्मेदारी उठाती हूं पर जो मुझे ट्रोल कर रहे हैं वो तो कुछ नहीं कर रहे हैं… मैंने दो तस्वीर शेयर की हैं 2012 की और 2022 से मेरा आज कल से बेहतर है…खुद कुछ करो और ऐसी सोच मत रखो और ऐसे रिएक्ट मत करो जैसे तुम लोग कभी बूढ़े नहीं होने वाले… या कभी कभी मोटे नहीं होने वाले #trolls #idiot #ullukepatthe अपना कुछ करो लाइफ में…’

इन फिल्मों में नजर आएंगी रानी चटर्जी
बात अगर रानी चटर्जी के काम को लेकर करें उनके पास ‘मेरा पति मेरा देवता है’, ‘दूल्हा नचा गली गली’, ‘भाभी मां’, ‘बाबुल की गलियां’, ‘कसम दुर्गा की’ और ‘तेरी मेहरबानियां’ जैसी कई फिल्में हैं. फिल्मों के अलावा वे म्यूजिक एल्बम्स में भी नजर आती हैं और लोगों को इंप्रेस करती हैं. साथ ही वे अपने वर्कआउट वीडियो से भी लोगों को फिटनेस के लिए इंस्पायर करती हैं.

Tags: Bhojpuri, Rani Chatterjee



image Source

Enable Notifications OK No thanks