Personal Finance : आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए बिना गारंटी ले सकते हैं Personal Loan, जानें कितनी है ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क


नई दिल्ली. अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं. इसमें मकान के कागज, सोना आदि गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है. इसकी प्रक्रिया अन्य लोन उत्पादों जैसे घर खरीदने या शिक्षा के लिए लोन आवेदन करने के मुकाबले सरल है.

अगर किसी बैंक में आपका पहले से खाता है तो आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाएगा. क्रेडिट स्कोर (Credit Score) अच्छा होने पर बैंक आपको सस्ती दर पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं. हालांकि, इसकी ब्याज दरें अन्य लोन के मुकाबले ज्यादा होती हैं क्योंकि इस पर जोखिम रहता है. अगर आपको पांच साल के लिए एक लाख रुपये पर्सनल लोन लेना है तो जानते हैं कि किस बैंक में कितनी है ब्याज दर और प्रोसेसिंग फी.

ये भी पढ़ें- झटका : आपकी मैगी और चॉकलेट को निगल रही महंगाई, कॉफी पर भी टेढ़ी नजर, ये कंपनी बढ़ाने वाली है दाम

पंजाब नेशनल बैंक
ब्याज दर : 7.90-14.45 फीसदी
ईएमआई : 2023-2350 रुपये
प्रोसेसिंग फी : एक जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक माफ

इंडियन बैंक
ब्याज दर : 9.05-13.65 फीसदी
ईएमआई : 2078-2309 रुपये
प्रोसेसिंग फी : कुल लोन रकम का एक फीसदी

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दर : 9.30-13.49 फीसदी
ईएमआई : 2090-2296 रुपये
प्रोसेसिंग फी : लोन रकम का 0.05 फीसदी और जीएसटी

बैंक ऑफ महाराष्ट्र
ब्याज दर : 9.45-12.80 फीसदी
ईएमआई : 2098-2265 रुपये
प्रोसेसिंग फी : लोन रकम का एक फीसदी और जीएसटी

ये भी पढ़ें- EPS पेंशनभोगियों को बड़ी राहत, अब किसी भी समय जमा कर सकते हैं Life Certificate, एक साल तक वैलिड होगा

आईडीबीआई बैंक
ब्याज दर : 9.50-14.00 फीसदी
ईएमआई : 2100-2327 रुपये
प्रोसेसिंग फी : लोन रकम का एक फीसदी

पंजाब एंड सिंध बैंक
ब्याज दर : 9.50-11.50 फीसदी
ईएमआई : 2100-2199 रुपये
प्रोसेसिंग फी : लोन रकम का 0.50 से एक फीसदी

एसबीआई
ब्याज दर : 9.60-13.85 फीसदी
ईएमआई : 2105-2319 रुपये
प्रोसेसिंग फी : 31 मार्च 2022 तक शुल्क माफ

ये भी पढ़ें- Real Estate : महंगाई से इस साल भी नहीं मिलेगी राहत, घर खरीदना होगा महंगा, जानें कितनी ढीली होगी जेब

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दर : 9.85-10.05 फीसदी
ईएमआई : 2117-2149 रुपये
प्रोसेसिंग फी : लोन रकम का एक फीसदी

इंडियन ओवरसीज बैंक
ब्याज दर : 10.00-12.05 फीसदी
ईएमआई : 2125-2227 रुपये
प्रोसेसिंग फी : लोन रकम का 0.40 से 0.75 फीसदी

बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दर : 10.35-12.35 फीसदी
ईएमआई : 2142-2242 रुपये
प्रोसेसिंग फी : लोन रकम का 2 फीसदी तक

Tags: Personal finance

image Source

Enable Notifications OK No thanks