Petrol Diesel Prices: अचानक से गिरी क्रूड ऑयल की कीमत, चेक करिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट?


Petrol Diesel Prices : ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में अचानक से गिरावट देखने को मिली है. आज शनिवार सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 113 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. एक ही दिन में क्रूड अपने हाई से 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. अगर क्रूड ऑयल में और नरमी देखने को मिली तो माना जा रहा है कि देश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी. ऐसे में आम आदमी को राहत दिखती मिल सकती है.

आज शनिवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से 0.75 फीसदी ब्‍याज दरें बढ़ाने के बाद ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों पर असर पड़ा है. पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में करीब ढाई महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Tags: Petrol and diesel, Petrol New Rate, Petrol price today

image Source

Enable Notifications OK No thanks