PM किसान केवाईसी सहित 31 जुलाई तक निपटा लें ये 3 जरूरी काम, वरना हो जाएगा नुकसान


हाइलाइट्स

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख भी नजदीक आ गई है.
31 जुलाई के बाद ITR फाइल करने पर उसे लेट फीस देनी होगी.
PM किसान योजना का लाभ ले रहे किसानों को भी इसी महीने तक केवाईसी करवानी है.

नई दिल्ली. जुलाई महीना कई कामों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पीएम किसान की KYC सहित बहुत सारे कामों की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. इस महीने आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने और किसान सम्मान निधि के लिए KYC कराने जैसे काम निपटाने हैं. यहां हम ऐसे 3 अहम कामों के बारे में बता रहे हैं जो आपको 31 जुलाई तक निपटाने हैं वरना नुकसान हो सकता है.

ITR फाइलिंग पर लेट फीस
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख भी नजदीक आ गई है. इंडिविजुअल और सैलरीड एम्पलॉई जिनको अकाउंट ऑडिट की जरूरत नहीं है उनके लिए फाइनेंशियल ईयर 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है.

यह भी पढ़ें- आपकी कमाई और टैक्‍स पर नजर रखते हैं फॉर्म AIS और TIS, आईटीआर में अब नहीं कर सकते एक रुपये का भी हेरफेर

31 जुलाई के बाद ITR फाइल करने पर उसे लेट फीस देनी होगी. अगर आयकरदाता कि कर योग्‍य आय 5 लाख रुपए तक या इससे कम है तो उसे 1 हजार रुपए लेट फीस के रूप में देने होंगे. अगर टैक्‍सपेयर की टैक्‍सेबल आय 5 लाख रुपए से ज्‍यादा है तो उसे 5 हजार रुपए लेट फीस देनी होगी.

किसान सम्मान निधि के लिए KYC
PM किसान योजना का लाभ ले रहे किसानों को भी इसी महीने तक केवाईसी करवानी है. 31 जुलाई तक e-kyc की लास्ट डेट है. इस तारीख तक e-kyc की प्रकिया पूरी नहीं करने वाले किसानों के अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. PM किसान के लिए e-kyc पूरा करने का दो तरीका है. किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी e-kyc करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Rupee Update: गिरता रुपया आपकी जेब को कैसे प्रभावित करता है, देखिए क्या-क्या हो जाएगा महंगा?

इसके अलावा e-kyc प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से पूरी की जा सकती है. इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबल लिंक होना चाहिए. लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाइल से OTP के जरिए e-kyc घर बैठे पूरी कर सकते.

फसल बीमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में किसान अपनी फसल का बीमा करवा कर आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं. PMFBY में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक सीमिति, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं या http://pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को खतौनी, आईडी कार्ड (आधार, पैन , वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ लाना होगा.

Tags: ITR, ITR filing, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi

image Source

Enable Notifications OK No thanks