PM kisan Yojna : किसान हफ्तेभर में निपटा लें यह काम, वरना अटक जाएगी 2,000 रुपये की 12वीं किस्‍त


हाइलाइट्स

सरकार ने योजना के तहत किसानों को ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी है.
अगर आपने अब तक e-KYC नहीं किया है तो 2 तरीके से ई-केवाईसी करा सकते हैं.
घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं.

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि यानी पीएम किसान योजना (PM kisan Yojna) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपको योजना के तहत मिलने वाली 12वीं किस्‍त के पैसे चाहिए तो अगले एक सप्‍ताह के भीतर अपनी ई-केवाईसी पूरी करा लें.

दरअसल, सरकार ने योजना के तहत किसानों को ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी है. बिना ई-केवाईसी पूरी कराए किसानों को योजना का पैसा नहीं मिलेगा. लिहाजा समय खत्‍म होने से पहले किसानों के लिए यह काम पूरा करना बेहद जरूरी है, वरना 12वीं किस्‍त का पैसा अटक जाएगा.

यह भी पढ़ें- Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर लगी तस्वीर पसंद नहीं, ये है बदलने का आसान तरीका

अब e-KYC जरूरी
बता दें कि अब किसानों को पीएम किसान 12वीं किस्त मिलेगी. हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 11वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी. लेकिन अब जिनकी ई-केवाईसी नहीं हुई है उन्हें पैसा नहीं मिलेगा.

कैसे करें e-KYC
अगर आपने अब तक e-KYC नहीं किया है तो 2 तरीके से ई-केवाईसी करा सकते हैं. अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं. दूसरा घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- PAN-Aadhaar Linking: पैन को अगर आधार कार्ड से नहीं किया है लिंक तो कैसे भरें जुर्माना

 ऑनलाइन कैसे करा सकते हैं e-KYC

  • किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • pmkisan.gov.in पर जाकर e-kyc का ऑप्शन चुनें.
  • अब आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • मोबाइल पर OTP आएगा, इसके बाद आधार OTP आएगा.
  • आधार OTP भरने के बाद प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

स्टेटस चेक कैसे चेक करें
पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप इस तरीके को यूज कर सकते हैं. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा. फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में लाभार्थी लिस्ट ऑप्शन (Beneficiaries List optio) पर क्लिक करना होगा. फिर ड्रॉप-डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करना होगा. इसके बाद ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Tags: Farmer, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Samman Nidhi Yojana

image Source

Enable Notifications OK No thanks