पीएम मोदी ने की ‘नागरिकता संशोधन कानून’ की तारीफ, अफगानिस्तान संकट का हवाला देकर कही ये बात


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Speech) ने गुरुवार को लाल किले से गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर देश को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार ने पड़ोसी देशों में बसे सिख समुदाय के लोगों के हित में यह फैसला लिया.

पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ने कभी किसी देश या समाज के लिए खतरा पैदा नहीं किया. हम पूरे विश्व के कल्याण के लिए सोचते हैं. श्री गुरुग्रंथ साबिह जी हमारे लिए आत्मकल्याण के पथ प्रदर्शक के साथ-साथ भारत की विविधता और एकता का जीवंत स्वरूप भी है. इसलिए जब अफगानिस्तान में संकट पैदा हुआ तो हमारे पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूपो को लाने का सवाल खड़ा हुआ, तो भारत सरकार ने पूरी ताकत लगा दी.

400वें प्रकाश पर्व पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी, पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान को किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि, आज की भावना को शब्दों में बताना मुश्किल है. हमारा देश गुरुओं के आदर्शों पर चल रहा है. पीएम ने कहा कि हमारे देश की धरती को गुरुओं ने सींचा है. ये महान भूमि सिर्फ एक देश नहीं है. सभी देशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई. इस लाल किले ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान को देखा है.  पीएम मोदी ने कहा कि ये लाल किला गवाह है कि औरंगजेब और उसके जैसे अत्याचारियों ने भले ही अनेकों सिरों को धड़ से अलग किया हो लेकिन हमारी आस्था को नहीं बदल सके.

गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान ने भारत की अनेकों पीढ़ियों को अपनी संस्कृति की मर्यादा की रक्षा के लिए, उसके मान-सम्मान के लिए जीने और मर-मिट जाने की प्रेरणा दी है. बड़ी-बड़ी सत्ताएँ मिट गईं, बड़े-बड़े तूफान शांत हो गए, लेकिन भारत आज भी अमर खड़ा है, आगे बढ़ रहा है.

Tags: Anti-CAA Protest, CAA Law, CAA-NRC, PM Modi



Source link

Enable Notifications OK No thanks